Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Priyanka Chopra Trolled On Social Media: रिवीलिंग ड्रेस की वजह से सोशल मीडिया पर प्रियंका चोपड़ा हुईं ट्रोल, बचाव में आए फैन्स

Priyanka Chopra Trolled On Social Media: रिवीलिंग ड्रेस की वजह से सोशल मीडिया पर प्रियंका चोपड़ा हुईं ट्रोल, बचाव में आए फैन्स

Priyanka Chopra Trolled On Social Media: रिवीलिंग ड्रेस की वजह से एक बार फिर प्रियंका चोपड़ा सोशल मीडिया पर ट्रोल हुईं लेकिन प्रियंका चोपड़ा के फैन्स ने उनका मुंहतोड़ जवाब दिया. प्रियंका अपनी आने वाली बॉलीवुड फिल्म इजंट इट रोमांटिक को प्रमोट करने शो पर पहुंची थी.

Advertisement
Priyanka Chopra Trolled By Haters On Social Media
  • February 7, 2019 3:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा को बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक स्टाइल ऑइकॉन माना जाता है. उनके ड्रेसिंग सेंस की तारीफ उन्हें शुरु से मिलती आई है. प्रियंका चोपड़ा जो स्टाइल अपनाती हैं उनके फैन्स से लेकर बॉलीवुड तक उसे फॉलो करता है. हाल ही में प्रियंका चोपड़ा को उनके कपड़ों के लिए सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया. दरअसल प्रियंका चोपड़ा जिमी फैलॉन के शो द टुनाइट शो में पहुंचीं थीं. क्वांटिको फेम प्रियंका चोपड़ा ने व्हाइट कलर का इंबेलिस्ड सूट बिना शर्ट के पहना था. व्हाइट सूट में प्रियंका बेहद हॉट लग रहीं थीं लेकिन ड्रेस रिवीलिंग होने की वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया. इस पर प्रियंका के फैन्स उनके साथ खड़े दिखे उन्होंने ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया.

ट्रोलर्स का मुंहतोड़ जवाब देते हुए प्रियंका चोपड़ा के फैन्स उनके पूरे सपोर्ट में दिखे. इससे पहले भी प्रियंका को उनके बोल्ड और बिंदास स्टाइल के लिए ट्रोल किया जाता रहा है. सोशल मीडिया पर एक यूजर ने तो प्रियंका को यहां तक कह दिया कि आपके कपड़े दिन- ब- दिन छोटे होते जा रहे हैं.

आपको बता दें कि प्रियंका चोपड़ा जिमी फैलॉन के शो पर पहले भी जा चुकी हैं. इससे पहले प्रियंका चोपड़ा अपने शो क्वांटिको को प्रमोट करने पहुंचीं थीं और इस बार वह अपनी फिल्म इजंड इट रोमांटिक को प्रमोट करने पहुंची हैं. प्रियंका की इजंड इट रोमांटिक तीसरी हॉलीवुड फिल्म है. प्रियंका चोपड़ा अभी हाल ही में अपने पति निक जोनस और परिवार के साथ छुट्टियां मना कर लौटीं हैं. इससे पहले भी प्रियंका अपने और अपनी पति की तस्वीरें आए दिन सोशल मीडिया पर शेयर करती रहतीं हैं.

Priyanka Chopra Firebrand on Netflix: नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी प्रियंका चोपड़ा के प्रोडक्शन में बनी मराठी फिल्म फायरब्रांड

Priyanka Chopra Nick Jonas Video: प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस मना रहे हैं अपना ड्रीम वैकेशन, वीडियो वायरल

 

https://www.instagram.com/p/BthhNRZnDV2/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/BtPYn4THrkf/

Tags

Advertisement