Priyanka Chopra The Sky Is Pink Song BTS Video: फरहान अख्तर और प्रियंका चोपड़ा की शोनाली बोस द्वारा निर्देशित फिल्म द स्काई इज पिंक के एक गाने की शूटिंग का बीटीएस (बिहाइंड द सीन) यानी मेकिंग वीडियो सामने आया है जिसे इस फिल्म के अन्य कलाकार दंगल और सीक्रेट सुपरस्टार फेम जायरा वसीम और डियर जिंदगी और हिचकी स्टार रोहित शराफ ने सोशल मीडिया ट्विटर पर शेयर किया है. द स्काई इज पिंक 11 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है. हाल ही में इसकी शूटिंग दिल्ली और लंदन में पूरी हुई है. जानें द स्काई इज पिंक में क्या है खास.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Priyanka Chopra The Sky Is Pink Song BTS Video: प्रियंका चोपड़ा, फरहान अख्तर, जायरा वसीम और रोहित सराफ की अगली फिल्म द स्काई इज पिंक का फैन्स को बड़ी बेसब्री से इंतजार है. नेशनल अवॉर्ड विनिंग डायरेक्टर शोनाली बोस की फिल्म द स्काई इज पिंक की हाल ही में दिल्ली में शूटिंग पूरी हुई है. इस बीच द स्काई इज पिंत के एक गाने का मेकिंग यानी बीटीएस (बिहाइंड द सीन) वीडियो सामने आया है जिसे दंगल और सीक्रेट सुपरस्टार जैसी फिल्मों में जलवा बिखेरने के बाद अब द स्काई इज पिंक में दिखने वाली टैलेंटेड एक्ट्रेस जायरा वसीम और रानी मुखर्जी के साथ हिचकी फिल्म में दिख चुके रोहित सराफ ने शेयर किया है. जायरा वसीम और रोहित सराफ ने ट्विटक पर द स्काई इज पिंक का बीटीएस वीडियो शेयर करते हुए लिखा- अभी तक शूटिंग जारी है.
आमिर खान के साथ दंगल और सीक्रेट सुपरस्टार में दिख चुकीं जायरा वसीम और शाहरुख खान के साथ डियर जिंदगी में दिख चुके राहुल सराफ द्वारा शेयर द स्काई इज पिंक का बीटीएस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. जायरा और रोहित ने फिल्म के सेट से बुमेरंग वीडियो शेयर किया है.
https://twitter.com/Palaaaaat/status/1137722189908594690?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1137722189908594690&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.timesnownews.com%2Fentertainment%2Fnews%2Fpeople%2Farticle%2Fzaira-wasim-rohit-saraf-share-bts-video-from-song-shoot-of-priyanka-chopra-farhan-akhtar-s-the-sky-is-pink%2F433957
उल्लेखनीय है कि प्रियंका, फरहान स्टारर द स्काई इज पिंक दिवंगत मोटिवेशनल स्पीकर आयशा चौधरी की जिंदगी पर आधारित है जिनकी 10 साल की उम्र में ही पल्मोनरी फाइब्रोसिस नामक बीमारी की वजह से मौत हो गई थी. यह फिल्म 11 अक्टूबर को रिलीज होगी. यह फिल्म सिद्धार्थ रॉय कपूर और रोनी स्क्रूवाला के प्रोडक्शन हाउस आरएसवीपी के बैनर तले बनी है. इस फिल्म की शूटिंग लंदन और दिल्ली में हुई है.
मालूम हो कि मार्गरीटा विद अ स्ट्रॉ जैसी फिल्म बना चुकी शोनाली बोस की अगली फिल्म द स्काई इज पिंक से प्रियंका चोपड़ा की 3 साल बाद हिंदी फिल्मों में वापसी हो रही है. प्रियंका साल 2016 में प्रकाश झा की फिल्म जय गंगाजल में आखिरी बार दिखी थीं. हाल ही में इस फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में इंडिया आईं प्रियंका चोपड़ा ने द स्काई इज पिंक का लास्ट शेड्यूल पूरा किया था जिसकी तस्वीरें भी सामने आई थीं.
द स्काई इज पिंक के गाने फेमस गीतकार, निर्देशक, कवि, शायर और लेखक गुलजार ने लिखे हैं, जिसे फेमस म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम ने संगीतबद्ध किया है. द स्काई इज पिंक में प्रियंका चोपड़ा के साथ निर्माता-निर्देशक और फेमस एक्टर फरहान अख्तर भी दिखेंगे. फरहान और प्रियंका इससे पहले जोया अख्तर की फिल्म जिंदगी न मिलेगी दोबारा में भी साथ काम कर चुके हैं.