Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Priyanka Chopra The Sky is Pink: 3 साल बाद प्रियंका चोपड़ा कर रहीं हैं वापसी, द स्काई इज पिंक में अलग अवतार में आएंगी नजर

Priyanka Chopra The Sky is Pink: 3 साल बाद प्रियंका चोपड़ा कर रहीं हैं वापसी, द स्काई इज पिंक में अलग अवतार में आएंगी नजर

Priyanka Chopra The Sky is Pink: प्रियंका चोपड़ा ने अपने अपनी अगली बॉलीवुड फिल्म The Sky is Pink में अपने किरदार के बारे में खुलासा किया है. प्रियंका के अनुसार वह इस फिल्म में आयशा की मां किरदार निभाएंगी. इस दौरान उन्होंने कहा कि फिल्म साथ खून के बाद इस फिल्म में 22 से 60 साल तक का किरदार निभाना काफी चुनौतीपूर्ण था. बता दें कि फिल्म गंगाजल के बाद प्रियंका इस फिल्म में नजर आएंगी. यह फिल्म साल 2016 में आई थी. इसके बाद the sky is pink में प्रियंका नजर आएंगी.

Advertisement
Priyanka-Chopra-The-Sky-is-
  • March 3, 2019 11:33 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड से हॉलीवुड तक पहचान बनाने बाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा एक बार फिर से बॉलीवुड की अगली फिल्म The Sky is Pink में नजर आएंगी. इस फिल्म में अपने कैरक्टर के बारे में कुछ बातों का खुलासा किया है. यह फिल्म रियल लाइफ मोटिवेशनल स्पीकर आयशा चौधरी पर आधारित है और आयाशा पल्मोनरी फाइब्रोसिस बीमारी सफर करती हैं. प्रियंका के अनुसार इस फिल्म में जायरा वाशीम इस आयशा का किरदार निभाएंगी जबकि प्रियंका और फरहान अख्तर आयशा के माता-पिता बनेंगे.

प्रियंका ने कहा कि इस फिल्म में 22 साल से 60 साल का किरदार निभाना काफी चुनौतीपूर्ण था. बता दें कि फिल्म गंगाजल प्रिंयका चोपड़ा की बॉलीवुड में आखिरी फिल्मी थी जो साल 2016 में रिलीज हुई थी. प्रियंका चोपड़ा ने अपने किरदार का खुलासा करते हुए कहा कि फिल्म सात खून माफ के बाद फिल्म The Sky Is Pink में 60 साल का किरदार निभाना काफी मुश्किलों से भरा था. बता दें कि यह फिल्म इस साल 11 अक्टूबर 2019 को रिलीज होगी.

https://www.instagram.com/p/BufMketHIVT/

https://www.instagram.com/p/BudCS1WH_wb/

प्रियंका चोपड़ा की 13 फरवरी को इनकी हॉलीवुड फिल्म Isn’t It Romantic रिलीज हुई थी. थोड़े दिन पहले प्रिंयका चोपड़ा पति निक जोनास की एल्बम में भी नजर आई थी. इसका वीडियो इन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर कि हुई है. यही नहीं सोशल साइट पर प्रियंका काफी एक्टिव रहती हैं. आए दिन सोशल साइट पर वह अपनी हॉट एंड सेक्सी फोटो शेयर करती रहती हैं. पिछले साल दिसंबर में भी प्रियंका ने अमेरिकी सिंगर निक जोनास से शादी की थी. इनकी शादी के फोटो-वीडियो को भी सोशल मीडिया पर काफी देखा गया था.

Hingoli Lok Sabha Election Results 2019: महाराष्ट्र की हिंगोली लोकसभा सीट पर साल 2014 में कांग्रेस के राजीव सातव ने शिवसेना और बसपा को हराया था

Luka Chuppi Box Office Collection Day 3: कार्तिक आर्यन – कृति सेनन की लुका छिपी तीसरे दिन कमा सकती है इतने करोड़

Tags

Advertisement