Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • तनुश्री दत्ता से पहले #Metoo कैंपेन के जरिए स्वरा भास्कर, राधिका आप्टे समेत ये एक्ट्रेस खोल चुकी हैं आरोपियों की पोल

तनुश्री दत्ता से पहले #Metoo कैंपेन के जरिए स्वरा भास्कर, राधिका आप्टे समेत ये एक्ट्रेस खोल चुकी हैं आरोपियों की पोल

सोशल मीडिया पर नाना पाटेकर और तनुश्री दत्ता का विवाद एक हॉट टॉपिक बना हुआ है. इससे पहले राधिका आप्टे, स्वरा भास्कर, प्रियंक चोपड़ा, जया पर्दा, कंगना रनौत, ऋचा चड्डा समेत कई एक्ट्रेस ने यौन शोषण पर चुप्पी तोड़ी चुकी है.

Advertisement
priyanka chopra, swara bhaskar, radhika apte including these bollywood stars speaks on sexual harassment and other case
  • October 1, 2018 8:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. एक्ट्रेस तुनश्री दत्ता ने बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर पर बदसलूकी के आरोप लगाएं. तुनश्री से पहले कई एक्ट्रेस यौन शोषण पर चुप्पी तोड़ चुकी है. राधिका आप्टे, स्वरा भास्कर, प्रियंक चोपड़ा, जया पर्दा, कंगना रनौत, ऋचा चड्डा जैसे कई  एक्ट्रेस ने यौन शोषण पर अपनी राय रखी है.

राधिका आप्टे- बॉलीवुड में अपने बेबाक जवाब और बोल्ड सीन से पहचान रखने वालीं एक्ट्रेस राधिका आप्टे को भी अपने जीवन में यौन शोषण का सामना करना पड़ा है. राधिका आप्टे ने एक इंटरव्यू में बताया था कि साउथ की एक फिल्म की शूटिंग के दौरान एक्टर गलत इरादे से उनके पैरों को बार-बार छू रहा था. इस बात राधिका ने एक्टर के गाल पर जोरदार तमाचा जड़ा था.

प्रियंका चोपड़ा- बॉलीवुड से हॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी प्रियंका चोपड़ा ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था की हॉलीवुड में ही नहीं बॉलीवुड में काफी हद तक एक्ट्रेस के साथ यौन शोषण होता है. इस मामले में सभी पुरुष एक साथ हो जाते है. महिलाए अपने आपको अकेला महसूस करती है.

स्वरा भास्कर- बॉलीवुड की एक्ट्रेस स्वरा अपने बोल्ड ब्यान के लिए जानी जाती है. स्वरा भास्‍कर ने अपने यौन शोषण के बारे में कहा- मुझे एक सीन पर बात करने के लिए होटल में डायरेक्‍टर के कमरे में जाने को कहा गया और वहां जाकर मैंने उसे शराब पीते हुए देखा. पहले ही हफ्ते में वह प्‍यार और सेक्‍स की बातें करने लगा था. जो कि मेरे लिए बिलकुल भी सहज नही था.

नाना पाटेकर तनुश्री विवाद: अंकित तिवारी, शक्ति कपूर, शाहनी आहूजा समेत इन सितारों पर लग चुके हैं यौन शोषण के आरोप

रेड क्रॉप टॉप और डेनिम पैंट में तापसी पन्नू ने हॉट फोटो शेयर कर कही ये बात

Tags

Advertisement