बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. एक दिन पहले ही उन्होंने अपने मंगेतर निक जोनास का बर्थडे सेलिब्रेट किया और फोटो बी शेयर की. अब प्रियंका ने अपनी जिंदगी से जुड़ी एक ऐसी हकीकत का खुलासा किया है जिससे बारे में उनके फैंस को पता ही नहीं है. दरअसल प्रियंका चोपड़ा ने सोमवार को अपने एक ट्वीट में बताया कि वो पांच साल की उम्र से अस्थमा बीमारी से जूंझ रही हैं लेकिन उन्होंने इस बीमारी को अपनी तरक्की के रास्ते में दाधा नहीं बनने दिया.
प्रियंका चोपड़ा ने अपने ट्वीट के साथ एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वो अस्थमा के बारे में लोगों को जागरुक करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में प्रियंका ने बताया कि वो पांच साल की उम्र से ही अस्थमा यानी दमा से पीड़ित हैं और उनकी मां ने उनकी काफी मदद की. प्रियंका ने बताया की पहने मुझे लोग कहते थे कि तुम्हे इसकी आदत हो जाएगी. फिर कभी खत्म नहीं होगी. इसके बाद मैंने गोली लेना बंद किया और इंहेलर लेना शुरू किया जोकि बेहद असरदार है. मुझे जानने वालों को पता है कि मुझे अस्थमा3 है और इस बात को मैंने कभी छुपाया भी नहीं. इसके साथ ही प्रियंका ने बताया कि कई बार स्टेज शो के बाद मुझे इंहेलर की जरुरत पड़ती है जब मैं धूल के आस पास होती हूं. उस समय मेरे आसपास के लोगों को पता चल जाता है कि मुझे अस्थमा है. इसके बावजूद मैंने काम के दौरान इसे मैनेज किया. अपने काम में कभी ही मैंने इस बीमारी को बाधा नहीं बनने दिया.
प्रियंका चोपड़ा की फिल्मों की बाद करें तो पहले वो सलमान खान की फिल्म भारत में नजर आने वाली थीं लेकिन निक जोनास के साथ अपने सगाई के चलते उन्होंने इस फिल्म में काम करने से इंकार कर दिया अब वो फरहान अख्तर की फिल्म द स्काई इज पिंक में नजर आएंगी. प्रियंका इन दिनों अपने मंगेतर निक जोनास के साथ छुट्टियों का जमकर लुत्फ उठा रही हैं और दोनों की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब देखने को मिलती है.
निक जोनास के साथ प्रियंका चोपड़ा का दिखा बेहद कूल अंदाज
प्रियंका चोपड़ा ने मंगेतर निक जोनास को इस खास तरीके से बर्थडे विश करते हुए किया Kiss
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के चिलकाना इलाके में एक दर्दनाक घटना सामने आई है।…
हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें कुछ लिखा हुआ…
शबीना कहती है कि 2009 में उसकी शादी हुई थी। दो साल तक औलाद नहीं…
: उत्तर प्रदेश के एक गांव में 15 साल की लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म…
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आज यानी 6 जनवरी को ITV नेटवर्क की ओर से…
पंजाब से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पंजाब के रहने…