Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Priyanka Chopra smoking Photo: अस्थमा की शिकार प्रियंका चोपड़ा पति निक जोनास और मां मधु चोपड़ा के साथ सिगरेट पीती आईं नजर, सोशल मीडिया पर हुईं ट्रोल

Priyanka Chopra smoking Photo: अस्थमा की शिकार प्रियंका चोपड़ा पति निक जोनास और मां मधु चोपड़ा के साथ सिगरेट पीती आईं नजर, सोशल मीडिया पर हुईं ट्रोल

Priyanka Chopra smoking Photo: प्रियंका चोपड़ा की एक फोटो सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही है. इस फोटो में वह पति निक जोनस के साथ सिगरेट पीती हुईं नजर आ रही हैं. दअरसल ये मियामी की फोटो है. इसके बाद प्रियंका सोशल मीडिया पर दर्शकों को निशाने पर आ रही हैं. कई लोगों ने लिखा कि अस्थमा सिर्फ दीवाली को आता है. बता दें कि प्रियंका ने अपनी एक स्टेटमेंट में कहा था कि सिगरेट नहीं पीनी चाहिए और पटाखे भी कम छोड़ने चाहिए.

Advertisement
Priyanka Chopra smoking Photo
  • July 21, 2019 3:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: प्रियंका चोपड़ा इन इन दिनों पति निक जोनास के साथ मियामी में खूब मस्ती कर रही हैं. इन दिनों मियामी की एक फोटो सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही है. इस फोटो में वह सिगरेट पीते हुए नजर आ रही हैं. इस फोटो के बाद सोशल मीडिया पर दर्शक उन्हे काफी ट्रोल भी कर रहे हैं. लोगों ने लिखा कि अस्थमा सिर्फ दिवाली पर ही होता है. बता दें कि प्रियंका चोपड़ा को अस्थमा है. इस इसकी जानकारी उन्होंने खुद दी थी और सभी को को कहा था कि सभी को पटाखे और सिगरेट नहीं पीने चाहिए. इसके अलावा तरह-तरह के कमेंट प्रियंका पर किए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि ज्ञान मत दो. वहीं कई लोगों ने कई सारे मीम्स बना कर प्रिंयका को टारगेट किया था.

प्रियंका के अलावा कई सारे एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर ट्रोल होते रहते हैं. पिछले दिनों फिल्म दे दे प्यार दे एक्ट्रेस रकुल प्रीत भी ट्रोल हुईं थी. रकुल को भी अपनी एक फिल्म में सिगरेट पीने के चलते काफी ट्रोल हुई हैं. इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा था कि फिल्म कबीर सिंह में भी शाहिद कपूर ने ताे काफी सिगरेट पी थी उनको क्यों नहीं ट्रोल किया गया. 

प्रियंका चोपड़ा थोड़े दिन पहले अपना जन्मदिन मनाते हुए नजर आईं थी. आपको बता दें कि प्रिंयका चोपड़ा का बॉलीवुड में आखिरी फिल्म गंगाजल थी. इनकी अगली फिल्म द स्काई इज पिंक है. इस फिल्म में उनके साथ फरहान अख्तर और जायरा वसीम भी नजर आएंगी. 

https://www.youtube.com/watch?v=Yz8CZXLmMms

Bollywood Lyricist Anand Bakshi Superhit Songs Video: 40 साल तक भारत के लोग गुनगुनाते रहे आनंद बख्शी के लिखे गीत, देखें सुपरहिट गानों का वीडियो

Indian Cricketer flouted BCCI Rule: टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी ने वर्ल्ड कप में तोड़ा बीसीसीआई का नियम, 15 दिन से ज्यादा पत्नी रहीं साथ

Tags

Advertisement