Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Priyanka Chopra The Sky is Pink Shooting: शादी की तैयारियों से समय निकाल फिल्म द स्काई इज पिंक की शूटिंग पर लौटीं प्रियंका चोपड़ा

Priyanka Chopra The Sky is Pink Shooting: शादी की तैयारियों से समय निकाल फिल्म द स्काई इज पिंक की शूटिंग पर लौटीं प्रियंका चोपड़ा

Priyanka Chopra The Sky is Pink Shooting: फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने अपनी आगामी फिल्म द स्काई इज पिंक की शूटिंग शुरू कर दी है. वह अपनी शादी की तैयारियों से समय निकालकर फिल्म की शूटिंग कर रही हैं. 2 दिसंबर को प्रियंका चोपड़ा की शादी अमेरिकी सिंगर निक जोनास के साथ जोधपुर में होगी.

Advertisement
Priyanka Chopra The Sky is Pink Shooting
  • November 12, 2018 11:01 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और अमेरिकी सिंगर निक जोनास की शादी अगले महीने होने जा रही है. पिछले दिनों प्रियंका चोपड़ा ने एम्सटर्डम और इटली में बैचलरेट पार्टी दी जो काफी सुर्खियों में रहीं. वहीं अब प्रियंका चोपड़ा शादी की तैयारियों से समय निकालकर फिल्म स्काई इज पिंक की शूटिंग करने जा रही हैं. इस फिल्म की निर्देशक शोनाली बोस हैं. ये फिल्म 22 फरवरी 2019 को रिलीज होगी.

देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा पिछले दिनों अपनी शादी की पार्टियों को लेकर काफी बिजी थी. इस दौरान प्रियंका चोपड़ा ने पार्टी की कई फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कीं. वहीं प्रियंका चोपड़ा अब फरहान अख्तर के साथ फिल्म स्काई इज पिंक की शूटिंग करने जा रही हैं. वह फिल्म के अगले चैप्टर की शूटिंग को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. इस फिल्म में उनके साथ फरहान अख्तर और जायरा वसीम नजर आएंगे.

https://www.instagram.com/p/BqDP0BYHtw-/?utm_source=ig_share_sheet&igshid=1khiwsa2spk6w&fbclid=IwAR0z_XE39d6nDw4oEkCcFWNEEDWnYq8SbDDmr8U5-XKJOJ7PZmBDhhjNPcA

द स्काई इज पिंक फिल्म में जायरा वसीम आयशा चौधरी की भूमिका निभा रही हैं, वहीं प्रियंका चोपड़ा फिल्म में अदिति चौधरी के रोल में और वह रुपहले पर्दे पर आयशा की मां की भूमिका में नजर आएंगी. फरहान अख्तर नीरेन चौधरी का रोल में हैं जो आयशा के पिता हैं. गौरतलब है कि द स्काई इज़ पिंक’ फिल्म मोटिवेशनल स्पीकर आयशा चौधरी और उनके माता-पिता की कहानी पर आधारित बायॉग्रफिकल ड्रामा है. 13 वर्ष की उम्र में यह पता चला था कि आयशा को पल्मोनरी फ्राइब्रोसिस है. इसके बाद उन्होंने अपने संघर्ष के ऊपर एक किताब लिखी थी और महज 18 साल की उम्र में आयशा मौत हो गई थी. बता दें कि देसी गर्ल के नाम से मशहूर प्रियंका चोपड़ा 2 दिसंबर को शादी अमेरिकी सिंगर निक जोनास के साथ शादी करने जा रही हैं. प्रियंका और निक जोनास की शादी जोधपुर में होगी.

Koffee With Karan 6: प्रियंका चोपड़ा-निक जोनास और दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह की शादी के न्योते का इंतजार कर रहीं कैटरीना कैफ

Priyanka Chopra Nick Jonas Wedding: प्रियंका चोपड़ा के बाद निक जोनास ने इस अंदाज में मनाई बैचलर पार्टी

Tags

Advertisement