नई दिल्ली: बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी पहचान बनाने वाली प्रियंका चोपड़ा एक बार फिर से ‘क्वाटिंको’ सीजन 3 में नजर आएंगी. बता दें पिछले दोनों सीरीज में प्रियंका का काम काफी पसंद किया गया है. इस बार भी प्रियंका एलेक्स पेरिश के किरदार में नजर आएंगी. प्रियंका ने शो का पोस्टर जारी किया है साथ ही शो के रिलीज डेट का भी खुलसा किया है.
‘क्वाटिंको’ सीजन 3 26 अप्रैल से एबीसी पर टेलीकास्ट किया जाएगा. क्वांटिको सीजन 3 की शूटिंग हाल ही में न्यूयॉर्क में पूरी हुई है जिसके बाद वहां से ब्रेक लेकर प्रियंका कुछ दिन के लिए इंडिया वापस लौट आईं थीं. प्रियंका के एफबीआई एजेंट के किरदार को दुनिया भर में काफी पसंद किया गया था. फिलहाल प्रियंका ‘क्वांटिको 3’ की शूटिंग के लिए आयरलैंड में हैं. शो का पोस्टर शेयर करने के साथ प्रियंका ने लिखा, ‘नई टीम, नई चुनौतियों और नए ट्रिक्स के साथ एबीसी क्वान्टिको, नया सीजन पूरी तरह से रोमांच और सरप्राइज से भरा हुआ है. आपकी स्क्रीन पर 26 अप्रैल से आएगा एबीसी क्वान्टिको.’
गौरतलब है कि नए सीजन में 13 एपिसोड होंगे. हालांकि ये पहले दोनों सीजन के मुकाबले कम है. ‘क्वान्टिको’ सीजन 1 और सीजन 2 में 22 एपिसोड थे. बता दें प्रियंका इस शो के अलावा हॉलीवुड की दो फिल्मों ‘ए किड लाइक जेक’ और ‘इजन्ट इट रोमांटिक’ में भी नजर आएंगी. खबरों के मुताबिक प्रियंका इन दोनों प्रोजेक्ट्स से समय निकाल कर भारत मई में लौटेंगी और अपनी अगली बॉलीवुड फिल्म के लिए काम करेंगी. प्रियंका इससे पहले हॉलीवुड फिल्म बेवॉच में नजर आ चुकी हैं.
शाहरुख, सलमान और आमिर खान, इरफान खान की फिल्म ब्लैकमेल का एक साथ करेंगे प्रमोशन !
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…