Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • प्रियंका चोपड़ा ने क्वांटिको सीजन 3 का पोस्टर किया शेयर, टेलीकास्ट डेट का किया ऐलान

प्रियंका चोपड़ा ने क्वांटिको सीजन 3 का पोस्टर किया शेयर, टेलीकास्ट डेट का किया ऐलान

प्रियंका चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर अपने शो क्वांटिको सीजन 3 का पोस्टर शो की टेलीकास्ट डेट का भी खुलासा किया है. प्रियंका चोपड़ा ने ना सिर्फ बॉलीवुड में बल्कि हॉलीवुड में भी काफी पहचान बना ली है.

Advertisement
Priyanka chopra
  • April 3, 2018 2:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

 नई दिल्ली: बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी पहचान बनाने वाली प्रियंका चोपड़ा एक बार फिर से ‘क्वाटिंको’ सीजन 3 में नजर आएंगी. बता दें पिछले दोनों सीरीज में प्रियंका का काम काफी पसंद किया गया है. इस बार भी प्रियंका एलेक्स पेरिश के किरदार में नजर आएंगी. प्रियंका ने शो का पोस्टर जारी किया है साथ ही शो के रिलीज डेट का भी खुलसा किया है. 

‘क्वाटिंको’ सीजन 3 26 अप्रैल से एबीसी पर टेलीकास्ट किया जाएगा. क्वांटिको सीजन 3 की शूटिंग हाल ही में न्यूयॉर्क में पूरी हुई है जिसके बाद वहां से ब्रेक लेकर प्रियंका कुछ दिन के लिए इंडिया वापस लौट आईं थीं. प्रियंका के एफबीआई एजेंट के किरदार को दुनिया भर में काफी पसंद किया गया था. फिलहाल प्रियंका ‘क्वांटिको 3’ की शूटिंग के लिए आयरलैंड में हैं. शो का पोस्टर शेयर करने के साथ प्रियंका ने लिखा, ‘नई टीम, नई चुनौतियों और नए ट्रिक्स के साथ एबीसी क्वान्टिको, नया सीजन पूरी तरह से रोमांच और सरप्राइज से भरा हुआ है. आपकी स्क्रीन पर 26 अप्रैल से आएगा एबीसी क्वान्टिको.’

https://www.instagram.com/p/BhFNIq7AhAk/?taken-by=priyankachopra

गौरतलब है कि नए सीजन में 13 एपिसोड होंगे. हालांकि ये पहले दोनों सीजन के मुकाबले कम है. ‘क्वान्टिको’ सीजन 1 और सीजन 2 में 22 एपिसोड थे. बता दें प्रियंका इस शो के अलावा हॉलीवुड की दो फिल्मों ‘ए किड लाइक जेक’ और ‘इजन्ट इट रोमांटिक’ में भी नजर आएंगी. खबरों के मुताबिक प्रियंका इन दोनों प्रोजेक्ट्स से समय निकाल कर भारत मई में लौटेंगी और अपनी अगली बॉलीवुड फिल्म के लिए काम करेंगी. प्रियंका इससे पहले हॉलीवुड फिल्म बेवॉच में नजर आ चुकी हैं.

भोजपुरी फिल्म प्रोड्यूसर को मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक्ट्रेस का अश्लील वीडियो वायरल करने का लगा आरोप

शाहरुख, सलमान और आमिर खान, इरफान खान की फिल्म ब्लैकमेल का एक साथ करेंगे प्रमोशन !

 

Tags

Advertisement