Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • प्रियंका चोपड़ा का हैरतअंगेज खुलासा- रंगभेद की वजह से नहीं मिली थी हॉलीवुड फिल्म

प्रियंका चोपड़ा का हैरतअंगेज खुलासा- रंगभेद की वजह से नहीं मिली थी हॉलीवुड फिल्म

बॉलीवुड और हॉलीवुड में नाम कमा रही एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा क्वांटिको सीजन 3 की शूटिंग कर रही हैं और जल्द ही अगले महीने से बॉलीवुड फिल्म की भी शूटिंग शुरु कर देंगी. एक इंटरव्यू में प्रियंका ने नस्लवाद को लेकर बड़ी बात कही है. प्रियंका ने बताया है कि वो भी जातिवाद ओर रंगभेद का शिकार हो चुकी हैं.

Advertisement
  • April 11, 2018 11:27 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ग्लोबल आइकन में से एक है, लेकिन वह घुमा फिरा के बोलना बिल्कुल पसंद नहीं करती है और हमेशा जीवन की कठोर वास्तविकताओं के बारे में बोलती है. प्रियंका ने अतीत में कई अवसरों पर वेतन असमानता और जातिवाद के बारे में बात की है, लेकिन 2018 में भी नस्लवाद यानि रेसेस्जिम के बारें में कोई नहीं सोच सकता वो भी हॉलीवुड में? लेकिन ऐसा हुआ जिसका खुलासा खुद प्रियंका ने किया है. इंस्टाइल मैगजीन के साथ एक इंटरव्यू में बतया कि पिछले साल उनके हाथ से एक हॉलीवुड फिल्म इसलिए निकल गई क्योंकि उनकी स्किन कलर ब्राउन था. जाहिर है, इससे उन्हें तब बहुत गहरा प्रभाव पड़ा, लेकिन अब उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता! इस घटना को याद करते हुए प्रियंका चोपड़ा ने बताया, “यह पिछले साल हुआ था जब मैं एक फिल्म के लिए बाहर गई थी, और किसी ने स्टूडियो से मेरे एक एजेंट को बुलाया और कहा, ‘वह गलत है, उन्होंने किस शब्द का इस्तेमाल किया?

‘तो एक अभिनेता के रूप में अपने बचाव में मैनें कहा, -‘क्या मुझे स्किनियर बनने की ज़रूरत है? क्या मुझे शेप में आने की आवश्यकता है? क्या मुझे एब्स की ज़रूरत है? और फिर मेरे एजेंट ने मेरे लिए उनसे कॉनटेक्ट तोड़ दिया. ‘मुझे लगता है, उनका मतलब था कि वे कोई ऐसा चाहते थे जों जो भूरे रंग का न हो.’ इससे मुझे काफी प्रभावित हुआ.’ वहीं उनके वर्क फ्रंट की बात करें तो, प्रियंका आयरलैंड में अभी क्वांटिको सीजन 3 के आखिरी एपिसोड्स को शूट कर रही हैं. जिसके बाद वो इंडिया के लिए रवाना होंगी और बॉलीवुड फिल्म के लिए शूटिंग करेंगी. कहा जा रहा हैं कि प्रियंका कल्पना चावला की बॉयोपिक करने जा रही हैं.

Photos: क्वांटिको 3 के को-स्टार्स के साथ ये किस सफर पर निकलीं प्रियंका चोपड़ा

Quantico Season 3 trailer: क्वांटिको 3 के ट्रेलर में प्रियंका चोपड़ा की नेचुरल ब्यूटी के साथ दिखा उनका एक्शन अवतार

https://youtu.be/HY5qW4cNuBk

Tags

Advertisement