मुंबई: दुनियाभर में मशहूर एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा इन दिनों भारत में मौजूद हैं. एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग सीरीज ‘सीटाडेल’ का प्रमोशन करने के लिए भारत आई हुई हैं. इस दौरान कल प्रियंका मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में पहुंची. वहीं एक्ट्रेस के साथ उनकी लाडली बेटी मालती मैरी जोनस भी नजर आई हैं. प्रियंका की मंदिर से […]
मुंबई: दुनियाभर में मशहूर एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा इन दिनों भारत में मौजूद हैं. एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग सीरीज ‘सीटाडेल’ का प्रमोशन करने के लिए भारत आई हुई हैं. इस दौरान कल प्रियंका मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में पहुंची. वहीं एक्ट्रेस के साथ उनकी लाडली बेटी मालती मैरी जोनस भी नजर आई हैं. प्रियंका की मंदिर से अनेक तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं. जिसमें वह सिद्धिविनायक मंदिर के दर्शन करती हुई दिख रही हैं. इन वायरल तस्वीर में एक्ट्रेस को ग्रीन कलर के सूट में देखा गया है. वहीं उनकी गोद में उनकी बेटी मालती मैरी जोनस भी नजर आ रही हैं.
दरअसल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की बेहद श्रद्धा के साथ पूजा करते हुए ये तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रही हैं. एक्ट्रेस के फैंस इन तस्वीरों को काफी पसंद भी कर रहे हैं. वहीं वायरल तस्वीरों पर कुछ फैंस कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वहीं बात दें कि अभिनेत्री ने सिद्धिविनायक मंदिर की ये तस्वीरें अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं, जिस पर फैंस जमकर प्यार बरसा रहे हैं.
एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जोनस बीते दिनों बॉलीवुड में चल रही पॉलिटिक्स पर खुलकर बात करने को लेकर चर्चा में थीं. एक्ट्रेस ने बताया था कि बॉलीवुड में मिल रहे काम से मैं बिल्कुल संतुष्ट नहीं थी. देसी गर्ल प्रियंका ने आगे बताया कि अंजलि आचार्य ने एक बार मुझे फोन किया और पूछा कि क्या मैं अमेरिका में अपना म्यूजिक करियर बनाना चाहूंगी? मैं उस समय बॉलीवुड से भागने चाहती थी. मैं इस इंडस्ट्री से निकलने की कोई न कोई राह ढूंढ रही थी. मुझे बॉलीवुड में काफी इग्नोर किया जा रहा था. एक्ट्रेस ने साथ ही कहा कि इंडस्ट्री में उस समय मुझे कोई कास्ट नहीं कर रहा था. मुझे कई लोगों से शिकायत थी. मैं उस तरह के खेल खेलने में बिल्कुल अच्छी नहीं हूं. मैं बॉलीवुड में चल रही इस पॉलिटिक्स से थक चुकी थी और मुझे एक ब्रेक की आवश्यकता थी.’
We Women Want में मंच पर बोली अलका लांबा, कहा- ‘आज सरकार के पास बहुमत लेकिन नियत नहीं’