Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सगाई के बाद मंगेतर निक जोनास के पास लॉस एंजेलिस पहुंची प्रियंका चोपड़ा, हाथों में हाथ डाले दिखी रोमांटिक केमिस्ट्री

सगाई के बाद मंगेतर निक जोनास के पास लॉस एंजेलिस पहुंची प्रियंका चोपड़ा, हाथों में हाथ डाले दिखी रोमांटिक केमिस्ट्री

Priyanka Chopra Nick Jonas New photos at Los Angeles California: बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा और उनके मंगेतर निक जोनास अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं, हाल ही में दोनों स्टार ने रोका और सगाई की पार्टी दी थी. लेकिन अब एक बार फिर से दोनों की क्यबट फोटो वायरल हो रही हैं. निक और प्रियंका चोपड़ा नोवा मलिबु लॉस एंजलिस में हाथों में हाथ डाले नजर आ रहे हैं.

Advertisement
priyanka-and-nick-jonas
  • August 27, 2018 10:16 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. प्रियंका चोपड़ा-निक जोना सलगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. दोनों स्टार ने पिछले हफ्ते रोका सेरेमनी कर अपने रिश्ते पर मौहर लगा दी है. हाल ही में दोनों स्टार एक बार फिर साथ में नजर आये हैं. बता दें कि, रोका और सगाई के बाद निक जोनास अपने परिवार के साथ अमेरिका लौट गये थे. लेकिन अब जो फोटो सामने आईं हैं उसमें नोवा मलिबु लॉस एंजलिस में दोनों स्टार हाथों में हाथ डालें नजर आ रहे हैं. प्रियंका और निक बीते कल मलिबू के रेस्त्रों में लंच के लिए गये थे जहां से दोनों की फोटो सामने आईं हैं.

प्रियंका चोपड़ा ने ब्लू कलर की जिन्स और ब्लैक शर्ट पहनी हुई है. प्रियंका का लुक काफी ग्लैमरस नजर आ रहा है. वहीं निक जोनास कैजुअल वेयर में नजर आ रहे हैं. निक ने रोयाल ब्लू कलर की शर्ट और ब्राउन पेंट पहनी हुई है. निक कापी हैंडसम नजर आ रहे हैं. प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास दोनों स्टार बी-टाउन के क्यूट कपल में से एक हैं. दोनों स्टार की फोटो सोशल मीडिया पर अक्सर वायलर होती रहती हैं.

खबरों की माने तो ये स्टार जल्द शादी कर सकते हैं. शादी के लिए दोनों ने इटली को चुना है. खबर है कि प्रियंका और निक जोनास अक्टूबर में इटली में शादी कर सकते हैं. प्रियंका चोपड़ा के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों प्रियंका चोपड़ा स्काई इज पिंक फिल्म में फरहान अख्तर के सात नजर आने वाली हैं फिल्म की शूटिंग सितंबर में फिर से शुरु की जाएगी.

Priyanka Chopra Nick Jonas New Romantic photos at Los Angeles California

https://www.instagram.com/p/Bm9wY94hjS1/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

https://www.instagram.com/p/BmxzkccBQff/?taken-by=nickyanka18

https://www.instagram.com/p/BmtcShdBkuO/?taken-by=nickyanka18

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की शादी का प्लान लीक, हवाई में अक्टूबर में करेंगे शादी !

धूम 4 में अभिषेक बच्चन ही एसीपी जय दीक्षित, सलमान खान नहीं शाहरुख खान बनेंगे चोर, उदय चोपड़ा की जगह रणबीर कपूर !

https://youtu.be/j3AZa_5rh30

Tags

Advertisement