Priyanka Chopra: प्रियंका चोपड़ा ने किया फिल्म ‘द ब्लफ’ का एलान, कार्ल अर्बन के संग आएंगी नज़र

मुंबई: अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा इस वक्त अपनी फिल्मों की शूटिंग में बिजी हैं. बता दें कि उनके नाम कई फिल्में हैं और अब एक्ट्रेस ने अपने लिए एक और नई हॉलीवुड फिल्म की घोषणा की है. प्रियंका ने आधिकारिक तौर पर अपने नए कलाकार ‘द ब्लफ’ का एलान कर दिया है. बता दें कि जहां […]

Advertisement
Priyanka Chopra: प्रियंका चोपड़ा ने किया फिल्म ‘द ब्लफ’ का एलान, कार्ल अर्बन के संग आएंगी नज़र

Shiwani Mishra

  • March 2, 2024 1:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

मुंबई: अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा इस वक्त अपनी फिल्मों की शूटिंग में बिजी हैं. बता दें कि उनके नाम कई फिल्में हैं और अब एक्ट्रेस ने अपने लिए एक और नई हॉलीवुड फिल्म की घोषणा की है. प्रियंका ने आधिकारिक तौर पर अपने नए कलाकार ‘द ब्लफ’ का एलान कर दिया है. बता दें कि जहां पिछले कुछ समय से खबरें आ रही हैं कि एक्ट्रेस ने फिल्म साइन कर ली है, वहीं अब उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर इसकी आधिकारिक पुष्टि कर दी है कि फिल्म में प्रियंका हॉलीवुड अभिनेता कार्ल अर्बन के साथ अभिनय करेंगी. Priyanka Chopra announces new film The Bluff opposite Karl Urban, Nick  reacts | Bollywood - Hindustan Times

प्रियंका ने पोस्ट शेयर कर कहाPriyanka Chopra: प्रियंका चोपड़ा ने की अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड्स की तारीफ,  आखिरी ब्रेकअप को बताया सबसे मुश्किल - Priyanka Chopra reveals she dated  many actors and calls them ...

प्रियंका की ये फिल्म “द ब्लफ” नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन फ़्रैंक ई. फ्लावर्स द्वारा किया जा रहा हैं. साथ ही हिट फिल्म “बॉब मार्ले: वन लव” की पटकथा लिखने के बाद उन्हें प्रसिद्धि मिली है. साथ ही जिसने दुनियाभर में $120 मिलियन से अधिक की कमाई की, और प्रियंका ने अपने सोशल मीडिया पेज पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि ‘कभी-कभी हम चाहते हैं कि जब हम सुरक्षित और स्वस्थ होते तो भगवान हमें समुद्री डाकू बनने की अनुमति देंगे’.जब पपाराजी ने बचा ली थी प्रियंका चोपड़ा की लाज, रेड कारपेट पर धड़ाम से गिर  गई थीं एक्ट्रेस

कहानी 19वीं सदी के कैरेबियन पर बेस्ड

“द ब्लफ” की कहानी 19वीं सदी के कैरेबियन पर बेस्ड है और एक पूर्व महिला समुद्री डाकू की कहानी है. बता दें कि प्रियंका चोपड़ा एक समुद्री डाकू की भूमिका निभाएंगी. फिल्म की कहानी भी परिवार की सुरक्षा के बारे में है, और निर्माता फिल्म की शूटिंग ऑस्ट्रेलिया में करने की योजना बना रहे हैं. फिल्म का निर्माण एजीबीओ के एंथोनी रूसो, जो रूसो, एंजेला रूसो-ओटस्टोट और माइकल डिस्को द्वारा किया गया है.

Ramayana: “रावण को हम गलत नहीं मानते “, श्रीलंकाई मंत्री ने जानें ऐसा क्यों कहा

Advertisement