Priyanka Chopra Photo: प्रियंका चोपड़ा निक जोनास से शादी से पहले जमकर मस्ती करती नजर आ रही हैं. उन्होंने ब्राइडल शावर के बाद एक सेल्फी पोस्ट की है. इस सेल्फी में उनके पीछे यूनिवर्सल लिखा नजर आ रहा है. प्रियंका ने फैंस से पूछा. 'मैं कहां हूं?'
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड से हॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जल्द ही निक जोनास के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. निक जोनास के साथ शादी के बंधन में बंधने से पहले प्रियंका चोपड़ा ब्राइडल पार्टी के चलते चर्चाओं में रही हैं. प्रियंका चोपड़ा ने ब्राइडल शावर के बाद अब एक सेल्फी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की है. प्रियंका चोपड़ा ने इस सेल्फी को पोस्ट करते हुए अपने फैंस को सवाल छोड़ा है कि ‘बताओ मैं कहां हूं?’
प्रियंका चोपड़ा द्वारा ली गई सेल्फी में उनके पीछे एक गोल्डन ग्लोब नजर आ रहा है. इस ग्लोब पर ग्लोबल लिखा हुआ भी नजर आता है. इसके पीछे भी कुछ लिखा हुआ है लेकिन वह नजर नहीं आता. पर्पल कलर का हुड टाइप पहने प्रियंका ने इसी कलर के सन ग्लासेस लगा रखे हैं. प्रियंका चोपड़ा ने ग्लोबल के जरिए फैंस को हिंट देकर उन्हें दिमाग पर जोर डालने को मजबूर कर दिया है.
https://youtu.be/2nkVRJda4Ss
अगर अभी तक आपको इस लोकेशन का पता नहीं लग पाया तो हम बता रहे हैं इसके बारे में. यह है ग्लोबल स्टूडियो. ग्लोबल स्टूडियो अमेरिका के लॉस एंजेलिस में स्थित है. ग्लोबल स्टूडियो के पास में ही होटल हिल्टन की बड़ी बिल्डिंग नजर आती है. तो प्रियंका चोपड़ा शावर ब्राइडल के बाद ग्लोबल स्टूडियो से सेल्फी पोस्ट कर रही हैं. एक ग्लोबल स्टूडियो सिंगापुर में भी है. लेकिन उसके ग्लोब पर वर्ल्ड मैप बना है जो कि गोल्डन कलर का नहीं है. जबकि लॉस एंजेलिस वाला ग्लोबल स्टूडियो गोल्डन कलर का है.
https://www.instagram.com/p/BpkWZvlnrwE/?taken-by=priyankachopra
https://www.instagram.com/p/BpkGO21HxYZ/?taken-by=priyankachopra
https://www.instagram.com/p/BpiN5z1nJAn/?taken-by=priyankachopra