Priyanka Chopra Pahuna: बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की सिक्किम भाषा में बनी पहली फिल्म पहुना द लिटिल विजिटर्स 7 दिसंबर को पूरे देश में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म का निर्माण प्रियंका चोपड़ा और उनकी मां के बैनर पर्पल पेबल पिक्चर्स के तले हुआ है. इस फिल्म की कहानी तीन नेपाली बच्चों पर आधारित है जो माओवादी आंदोलन के चलते अपने माता-पिता से बिछड़ जाते हैं और सिक्किम भाग जाते हैं.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और उनकी मां मधु चोपड़ा के बैनर पर्पल पेबल तले बनी सिक्कमी भाषा में पहली फिल्म पहुना द लिटिल विजिटर्स फिल्म 7 दिसंबर को रिलीज हो रही है. इस फिल्म का निर्देशन पाखी ए टायरवाला ने किया है. इस फिल्म की कहानी तीन नेपाली बच्चों पर आधारित है जो माओवादी आंदोलन के दौरान अपने माता-पिता से बिछड़ जाते हैं और सिक्किम भाग जाते हैं.
35 वर्षीय बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म के रिलीज होने की जानकारी सोशल साइट्स पर दी. प्रियंका चोपड़ा ने ट्वीटर पर लिखा, पहुना द लिटिल विजिटर फिल्म के रिलीज होने का आखिरकार इंतजार पूरा हुआ, ये फिल्म 7 दिसंबर को पूरे देश में रिलीज हो रही है, उन्होंने आगे लिखा कि ये फिल्म अपने आप मं बेहद खास है और इसकी जानकारी शेयर करने से मैं अपने आपको रोक नहीं सकती. इस दौरान उन्होंने फिल्म का पोस्टर भी शेयर किया.
The wait is finally over… Pahuna – The little visitors releases in theatres across India on 7th Dec 2018. This is a very special film and I can't wait to share it with you all. #Pahuna7thDec pic.twitter.com/es0r2QxDFH
— PRIYANKA (@priyankachopra) November 5, 2018
वहीं फिल्म के निर्देशक पाखी ए टायरवाला ने अपने बयान में कहा, फिल्म पहुना द लिटिल विजिटर्स आशा का प्रतीक है, जरुरत के समय हमें उम्मीद की जरुरत होती है. फिल्म का एक कैरेक्टर कहता है कि दुनिया में पूरा अंधेरा कभी नहीं होता कही न कही रोशनी आती है, पहुना फिल्म आशा से भरी है यही कारण है दुनिया भर में लोगों ने फिल्म को सराहा और अब देश में रिलीज होने जा रही है. वहीं मधु चोपड़ा का कहना है कि इस फिल्म में दिखाया गया है कि बड़ों के निर्णय का बच्चों पर दूरगामी असर कैसे पड़ता है?
पिछले महीने जर्मनी में आयोजित श्लिंगेल इंटरनेशनल इंटरनेशनल चिल्ड्रेन्स फिल्म फेस्टिवल में इंटरनेशनल फीचर फिल्म श्रेणी में बेस्ट फिल्म ज्यूरी च्वाइस और स्पेशल मेन्शन बाई प्रोफेशनल ज्यूरी अवार्ड हासिल किया. चिल्ड्रेन्स फिल्म सोसाइटी ऑफ इंडिया के सहयोग से बनी पहुना टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के दौरान वर्ल्ड प्रीमियर हुआ था.