Priyanka Chopra Nick Jonas Wedding: देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास शादी 2 दिसंबर को जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में होगी. प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास अपने परिजनों के साथ जोधपुर पहुंच चुके हैं. शादी के बाद प्रियंका चोपड़ा की वेडिंग रिसेप्शन पार्टी दिल्ली में होगी. इस रिसेप्शन पार्टी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. फिल्म इंडस्ट्री में देसी गर्ल के नाम से मशहूर प्रियंका चोपड़ा की शादी होने में तीन दिन बचे हैं. ऐसे में प्री-वेडिंग सेरेमनी की शुरुआत हो गई है. इस दौरान प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास अपने परिजनों के साथ जोधपुर पहुंच चुके हैं. आज मेंहदी और संगीत सेरेमनी का आयोजन होगा. प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की शादी 2 दिसंबर को जोधपुर स्थित उम्मेद भवन पैलेस में होगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रियंका चोपड़ा के दिल्ली में होने वाले वेडिंग रिसेप्शन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत करेंगे.
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा कई बड़े नेता प्रियंका चोपड़ा के दिल्ली में होने वाले वेडिंग रिसेप्शन में शामिल होंगे. खबरों के मुताबिक प्रियंका चोपड़ा ने कई बड़े नेताओं को रिसेप्शन में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया है. प्रियंका चोपड़ा सरकार के कई कार्यक्रमों में शामिल रही हैं. इतना ही नहीं प्रियंका कई बार पीएम मोदी के साथ नजर आई हैं. भारत सरकार प्रियंका चोपड़ा को उनके उत्कृष्ट कार्यो के लिए पद्मश्री से नवाज चुकी है. इसके अलावा प्रियंका चोपड़ा यूनीसेफ की ब्रांड एम्बेसडर हैं. दिल्ली में होने वाले रिसेप्शन में प्रियंका चोपड़ा के परिजन भी मौजूद रहेंगे. आपको बता दें कि अमेरिकी सिंगर निक जोनास ने प्रियंका चोपड़ा के 36वें जन्मदिन पर उनको प्रपोज किया था.
प्रियंका चोपड़ा की शादी को देखते हुए जोधपुर स्थित उम्मेद भवन पैलेस को बहुत ही शानदार तरीके से सजाया गया है. प्रियंका की शादी में कई बाधा न पहुंचे इसके चलते उम्मेद भवन पैलेस को 29 नवंबर से लेकर 3 दिसंबर तक आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया. प्रियंका चोपड़ा की शादी की शादी के लिए दो दिन रखे गए हैं. पहले दिन प्रियंका की शादी भारतीय रीति-रिवाज से होगी वहीं दूसरे दिन उनकी शादी क्रिश्चियन परंपरा के मुताबिक होगी. शादी समारोह को दौरान किसी मेहमान को मोबाइल फोन ले जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी.