Priyanka Chopra Nick Jonas Wedding: इसी साल के अंत में शादी के बंधन में बंधने जा रहे प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास को लेकर उनके फैंस काफी उत्साहित हैं. ऐसे में हम आपको ऐसी जानकारी देने जा रहे हैं जो शायद आपने कहीं नहीं सुनी होगी हम आपको बताने जा रहे है शादी के दिन का प्रियंका और निक के शानदार आउटफिट्स.
बॉलीवुड डेस्क मुंबई. प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की शादी को लेकर चर्चे जोरों पर हैं. दोनों इसी साल दिसंबर में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. उम्मीद की जा रही है कि बहुत जल्द दोनों की शादी की रस्में भी शुरु हो जाएंगी. वहीं प्रियंका और निक के फैंस इस शादी और इसे जुड़ी हर चीज को लेकर बहुत उत्साहित हैं. सबसे अहम चीज कि दोनों इस शादी में ऐसा क्या खास पहनने वाले हैं. द सन की एक रिपोर्ट के अनुसार प्रियंका रेड कलर का आउटफिट पहनेंगी जबकि उनके होने वाले पति निक आइवरी कलर पहनेंगे.
क्रिश्चन अंदाज में होने जा रही शादी में प्रियंका की ब्राइड मेड रेल्फ लॉरेन के आउटफिट्स पहनेंगी. ऐसे इसलिए क्योंकि इस शानदार कपल ने पहली बार पिछले साल साथ में एक साथ पब्लिक अपीरेंस के समय इसी ब्रांड को पहना था. मेट गाला के वक्त दोनों पहली बार सबसे सामने साथ आए थे.
कहा जा रहा है कि नवंबर के अखिरी सप्ताह से शादी की रस्में शुरु हो जाएंगी. शादी में प्रियंका के बेस्ट फ्रेंड मुबीना रोटोंसे मेड ऑफ द ऑनर होंगी. बता दें कि मुबीना प्रियंका की वही दोस्त हैं जिन्होंने उनके लिए ब्राइडल शॉवर का आयोजन किया था. इस ब्राइडल शॉवर की कई तस्वीरें भी सामने आई हैं.जिसमें प्रियंका दोस्तों के साथ काफी मस्ती करती दिख रही हैं. इसके अलावा प्रियंका इन दिन बेचेलर पार्टी भी खूब एंजॉय कर रही हैं.