बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास जल्द ही शादी के बंधन में बंधेंगे. जोधपुर के उम्मेद भवन में मेहमान पहुंच चुके हैं, जहां उनका भव्य स्वागत हुआ. निक जोनास के पैरंट्स भी वेन्यू पर पहुंच चुके हैं. प्री वेडिंग सेलिब्रेशन की धमाकेदार शुरुआत भी हो चुकी है और संगीत सेरेमनी कल आयोजित होगी, जिसमें प्रियंका और निक भी परफॉर्मेंस देंगे. बताया जा रहा है कि निक प्रियंका के लिए हिंदी में कोई गाना भी गा सकते हैं.
ईसाई रीति-रिवाज से प्रियंका और निक एक-दूसरे को अंगूठी पहनाएंगे. इस समारोह का जिम्मा निक जोनास के पिता पॉल केविन जोनास के पास होगा. हिंदू रीति-रिवाजों से शादी 2 दिसंबर को होगी और यह कपल अबू जानी संदीप खोसला की डिजाइनर ड्रेस पहन सकता है. वेडिंग प्लानर्स एक-एक मिनट की डिटेल की जानकारी रख रहे हैं. मेहमानों को पर्सनल की-कार्ड्स और लगेज टैग दिया गया है, जिस पर NP का सिग्नेचर है. प्राइवेसी का भी खासा ध्यान रखा गया है और मेहमान और होटल स्टाफ से कॉन्फिडेंशियल क्लॉज भी साइन कराया गया है.
शादी से जुड़े किसी भी समारोह में फोन लाने की इजाजत नहीं है. रिपोर्ट्स के मुताबिक शादी की तस्वीरों के लिए प्रियंका और निक ने एक इंटरनेशनल पब्लिकेशन से बात की है. उन्होंने जबरन घुसने वाले लोगों को रोकने के लिए सुरक्षाकर्मियों को हायर किया है.
गौरतलब है कि प्रियंका और निक ने इसी साल मई में एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था. दोनों सबसे पहले लॉस एंजिलिस में देखे गए थे. वोग मैग्जीन को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि कैसे दोनों एक-दूसरे की मोहब्बत में कैद हो गए.
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…