Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Priyanka Chopra Nick Jonas Wedding: प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की शादी में फोन बैन, सिक्योरिटी के हाईटेक इंतजाम

Priyanka Chopra Nick Jonas Wedding: प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की शादी में फोन बैन, सिक्योरिटी के हाईटेक इंतजाम

Priyanka Chopra Nick Jonas wedding: निक जोनास और प्रियंका चोपड़ा 1 दिसंबर को ईसाई रीति-रिवाज से शादी के बंधन में बंधेंगे. जबकि दो दिसंबर को हिंदू रीति-रिवाजों से शादी होगी. शादी समारोह के लिए सुरक्षा के हाईटेक इंतजाम किए गए हैं.

Advertisement
priyanka chopra nick jonas, priyanka chopra nick jonas marriage, priyanka chopra nick jonas marry, priyanka chopra nick jonas wedding, priyanka chopra nick jonas reception, priyanka chopra nick jonas jodhpur, priyanka chopra nick jonas guest list, priyanka chopra nick jonas palace, priyanka chopra nick jonas photos, priyanka chopra nick jonas videos, bollywood news
  • November 30, 2018 6:59 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास जल्द ही शादी के बंधन में बंधेंगे. जोधपुर के उम्मेद भवन में मेहमान पहुंच चुके हैं, जहां उनका भव्य स्वागत हुआ. निक जोनास के पैरंट्स भी वेन्यू पर पहुंच चुके हैं. प्री वेडिंग सेलिब्रेशन की धमाकेदार शुरुआत भी हो चुकी है और संगीत सेरेमनी कल आयोजित होगी, जिसमें प्रियंका और निक भी परफॉर्मेंस देंगे. बताया जा रहा है कि निक प्रियंका के लिए हिंदी में कोई गाना भी गा सकते हैं.

ईसाई रीति-रिवाज से प्रियंका और निक एक-दूसरे को अंगूठी पहनाएंगे. इस समारोह का जिम्मा निक जोनास के पिता पॉल केविन जोनास के पास होगा. हिंदू रीति-रिवाजों से शादी 2 दिसंबर को होगी और यह कपल अबू जानी संदीप खोसला की डिजाइनर ड्रेस पहन सकता है. वेडिंग प्लानर्स एक-एक मिनट की डिटेल की जानकारी रख रहे हैं. मेहमानों को पर्सनल की-कार्ड्स और लगेज टैग दिया गया है, जिस पर NP का सिग्नेचर है. प्राइवेसी का भी खासा ध्यान रखा गया है और मेहमान और होटल स्टाफ से कॉन्फिडेंशियल क्लॉज भी साइन कराया गया है.

https://www.instagram.com/p/Bqwm7IaDqP3/?utm_source=ig_embed

शादी से जुड़े किसी भी समारोह में फोन लाने की इजाजत नहीं है. रिपोर्ट्स के मुताबिक शादी की तस्वीरों के लिए प्रियंका और निक ने एक इंटरनेशनल पब्लिकेशन से बात की है. उन्होंने जबरन घुसने वाले लोगों को रोकने के लिए सुरक्षाकर्मियों को हायर किया है.
गौरतलब है कि प्रियंका और निक ने इसी साल मई में एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था. दोनों सबसे पहले लॉस एंजिलिस में देखे गए थे. वोग मैग्जीन को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि कैसे दोनों एक-दूसरे की मोहब्बत में कैद हो गए.

Priyanka Chopra Nick Jonas Wedding: प्रियंका चोपड़ा ने 45 सेकेंड में निक जोनास के शादी के प्रपोजल को किया हां

Priyanka Chopra Nick Jonas Wedding: प्रियंका चोपड़ा क्रिश्चियन वेडिंग में डिजाइनर राल्फ लॉरेन के ब्राइडल गाउन में आएंगी नजर

Tags

Advertisement