Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Priyanka Chopra Nick Jonas Wedding: निक जोनास की इस बात से है प्रियंका चोपड़ा को सबसे ज्यादा प्यार, खुद किया खुलासा

Priyanka Chopra Nick Jonas Wedding: निक जोनास की इस बात से है प्रियंका चोपड़ा को सबसे ज्यादा प्यार, खुद किया खुलासा

Priyanka Chopra Nick Jonas Wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और हॉलीवुड स्टार निक जोनास ने 1 और 2 दिसंबर को जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में शादी की थी. 1 दिसंबर को क्रिश्चियन और 2 दिसंबर को हिंदू रीति-रिवाजों से दोनों ने शादी की थी.

Advertisement
Priyanka Chopra, Nick Jonas, Priyanka Nick wedding, Priyanka Chopra Nick Jonas wedding, Priyanka Nick reception, Nick Jonas India, Priyanka Nick Delhi, Priyanka Nick Jodhpur
  • December 6, 2018 7:30 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने हॉलीवुड सिंगर एंड एक्टर निक जोनास से 1 और दो दिसंबर को शादी कर ली. 1 दिसंबर को ईसाई और 2 दिसंबर को हिंदू रीति-रिवाजों से शादी हुई. बुधवार को एक चैनल को दिए इंटरव्यू में प्रियंका ने कई अहम बातों का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने अपनी ड्रेस का चुनाव किया. इंटरव्यू में प्रियंका से पूछा गया कि उन्हें निक की किस बात से सबसे ज्यादा प्यार है तो उन्होंने कहा, महिलाओं से उम्मीद की जाती है कि वे प्यार और शादी के बाद अपना फोकस हटा लें, लेकिन निक को उनसे एेसी कोई उम्मीद नहीं है. प्रियंका ने यह भी कहा कि उन्होंने एेसा कोई शख्स नहीं देखा जो कहे कि महत्वकांक्षी बनो और जो करना चाहो वो करो. प्रियंका को निक की यह बात जरूर पसंद आई होगी क्योंकि वह अपने काम को काफी सीरियसली लेती हैं.

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने 4 दिसंबर को दिल्ली में रिसेप्शन दिया था, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शरीक हुए थे. प्रियंका की मां मधु उन्हें स्टेज पर ले गईं, जहां वह 10 मिनट तक रहे. उन्होंने प्रियंका और निक से हाथ मिलाकर शादी की बधाई दी. पीएम के अलावा कई बड़ी हस्तियां भी रिसेप्शन में आई थीं. समारोह में रोहित बाल, रितु बेरी, जेजे वलाया, फैशन डिजाइन काउंसिल ऑफ इंडिया (एफडीसीआई) के अध्यक्ष सुनील शेट्टी, रोहित गांधी और राहुल खन्ना जैसे डिजाइनर मौजूद थे. 

https://www.instagram.com/p/Bq9zIPDHZ1l/

https://www.instagram.com/p/Bq9zP62ntiK/

https://www.instagram.com/p/BrAEKx1Hh6t/

इस दौरान जब प्रियंका से पूछा गया था कि वह 1 से 10 के पैमाने पर अपनी खुशी को कितने नंबर देंगी तो उन्होंने कहा- मैं 12 नंबर दूंगी. प्रियंका और निक की शादी की तस्वीरें भी पिछले दिनों खूब वायरल हुई थीं. आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर प्रियंका ने शादी की फोटोज और वीडियोज शेयर की थीं. इनमें प्रियंका और निक साथ में बहुत अच्छे लग रहे हैं. 

Priyanka Chopra Nick Jonas Wedding: प्रियंका चोपड़ा- निक जोनास की शादी को षड्यंत्र बतानी वाली अमेरिकी पत्रकार के नाम खुला खत

Priyanka Chopra Nick Jonas Wedding: एस्ट्रो न्यूमरोलॉजिस्ट संजय जुमानी की प्रियंका चोपड़ा निक जोनास की शादी पर 5 दिलचस्प भविष्यवाणी

Tags

Advertisement