Priyanka Chopra Nick Jonas Wedding: कुछ ही समय में प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास शादी करने जा रहे हैं. इनकी प्रेम कहानी ज्यादा लंबी तो नहीं है लेकिन इसकी शुरूआत सिर्फ एक मैसेज से हुई थी. वो मैसेज जिसमें निक जोनास ने प्रियंका को बोला था कि मैं आपके साथ समय बिताना चाहता हूं.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. कुछ ही दिनों में प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास शादी करने जा रहे हैं. हाल ही में प्रियंका चोपड़ा का ब्राइडल शावर भी चर्चा में रहा. पिछले करीब 1 साल से ये दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनके प्यार की शुरूआत एक मैसेज से हुई थी. रिपोर्ट के अनुसार, प्रियंका चोपड़ा कहती हैं कि निक जोनास ने उन्हें एक सिंपल मैसेज किया था, जिसमें उन्होंने लिखा कि मैं तुमसे जुड़ना चाहता हूं. आगे प्रियंका कहती हैं कि इस मैसेज के बाद हम दोनों बात करने लगे और धीरे-धीरे यह शादी तक पहुंच गया.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास अलगे कुछ हफ्तों में शादी करने जा रहे हैं. दोनों के एक दूसरे के प्रति प्रेम अलग ही नजर आता है. हाल ही में विदेशी मीडिया को दिए इंटरव्यू में प्रियंका चोपड़ा ने खुलासा करते हुए कहा वे निक से शादी इसलिए कर रही हैं क्योंकि निक उनका और उनके काम का काफी सम्मान करते हैं. प्रियंका ने बताया कि निक बहुत शर्मीले किस्म के हैं.
https://youtu.be/2nkVRJda4Ss
बता दें कि प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास दिसंबर शुरू में शादी कर सकते हैं. इससे पहले प्रियंका के ब्राइडल शावर का आयोजन हुआ था. जिसमें प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा और निक जोनास की मां शामिल रहीं. ब्राइडल शावर में प्रिंयका काफी ज्यादा मस्ती करती नजर आई थीं. फिलहाल निक जोनास और प्रियंका चोपड़ा अपनी शादी की तैयारियों में लगे हुए हैं. दोनों के फैंस शादी को लेकर काफी उत्साहित हैं.