बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की और अमेरिकी पॉप सिंगर निक जोनास की शादी के कुछ दिन बचे हैं. इस दौरान प्रियंका चोपड़ा की शादी के लिए कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. आज प्रियंका के घर प्री-वेडिंग पूजा हुई. 28 नवंबर को प्री वेडिंग पूजा सेरेमनी का आयोजन निर्धारित किया था. पूजा के बाद निक जोनास और प्रियंका चोपड़ा का पहला लुक सामने आया है. प्रियंका चोपड़ा के सूट व निक जोनास की ड्रेस को मनीषा मल्होत्रा ने डिजाइन किया है. देसी गर्ल के नाम से मशहूर प्रियंका चोपड़ा सिंगर निक जोनास के साथ 2 दिसंबर को शादी करने जा रही हैं.
फोटो में प्रियंका चोपड़ा बहुत ही सुंदर दिखाई दे रही है. तस्वीर में प्रियंका चोपड़ा ने ब्लू प्लाजो ड्रेस पहना हुआ है. जिस पर सिल्वर रंग की कढ़ाई नजर आ रही है. इस दौरान निक जोनास पिंक कलर के कुर्ता पायजामा में दिखे. इस अंदाज में निक काफी डैशिंग लग रहे हैं. इस दौरान प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने सनग्लास पहन रखा है. प्री वेडिंग पूजा सेरेमनी के दौरान सोफी टर्नर और जो जोनास भी मौजूद थे.
प्रियंका चोपड़ा की शादी जोधपुर स्थित उम्मेद भवन पैलेस में होगी. उम्मेद भवन पैलेस का शुमार दुनिया के सबसे महंगे भवनों में किया जाता है. खबरों के मुताबिक प्रियंका और निक की शादी को देखते हुए उम्मेद भवन पैलेस के सजाया जा रहा है. प्रियंका की शादी के चलते इस भवन को 29 नवंबर से लेकर 3 दिसंबर तक आम लोगों के लिए बंद कर दिया है. देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने उम्मेद भवन पहुंचने के लिए चॉपर्स बुक किए हैं. प्रियंका नहीं चाहती हैं कि इस दौरान उनकी कोई फोटो क्लिक करे. वह उदयपुर से सीधे हेलीकॉप्टर के जरिए उम्मेद भवन पहुंचेंगी.
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस, आप और भाजपा तीनों हमलावर है. कांग्रेस को लग…
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी)…
तमिलनाडु के कोयम्बटूर में BJP प्रदेश अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने ‘भीष्म प्रतिज्ञा’ ली, कि जब…
यूनुस सरकार के अधिकारियों ने आशंका जताई है कि इस अग्निकांड को सरकारी दस्तावेजों को…
इस्लाम में धार्मिक रूप से केवल दो प्रमुख उत्सव मनाए जाते हैं, ईद-अल-फितर और ईद-उल-अजहा।…
बिहार की सियासत एक बार फिर गरम होते हुए दिख रही है. ठंड के मौसम…