बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड अदाकारा प्रियंका चोपड़ा और अमेरिकी पॉप सिंगर निक जोनास की शादी आज जोधपुर के उम्मेद भवन में होगी. पियंका और निक जोनास की शादी के मौके ज्यादातर सभी मेहमान जोधुपुर पहुंच चुके हैं. 1 दिसंबर को प्रियंका चोपड़ा की हल्दी और मेहंदी सेरमनी हुई. 1 दिसंबर को इस कपल ने ईसाई रीति-रिवाज से शादी की. वहीं आज दूसरे दिन प्रियंका चोपड़ा की शादी हिंदू रीति-रिवाज के मुताबिक होगी. शादी के मौके पर प्रियंका चोपड़ा के लिए गिफ्ट देने की शुरुआत हो गई है. प्रियंका चोपड़ा को उनकी सास डेनिस जोनास ने झुमके गिफ्ट किए. झुमका की कीमत करीब साढ़े 55 लाख रुपये बताई जा रही है.
खबरों के मुताबिक डेनिस जोनास ने अपनी दूसरी बहु प्रियंका चोपड़ा को झुमका देकर उनका स्वागत किया. सास डेनिस जोनास द्वारा दिया गया ये झुमका साधारण झुमका नहीं है. निक जोनास की मां डेनिस ने अपनी बहू प्रियंका के लिए सबसे अच्छे ज्वैलर्स से ये इयररिंग्स खरीदे हैं. खबरों में कहा जा रहा है कि डेनिस जोनास ने ये इयररिंग्स फ्रेंच ज्वैलरी वान क्लिफ एंड आर्पेल्स से खरीदे हैं.
ये हैं वो कीमती इयररिंग्स जो प्रियंका चोपड़ा को उनकी सास ने गिफ्ट किये हैं.
गौरतलब है कि प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की शादी आज में हिंदू रीति-रिवाज से होने जा रही है. ये शादी जोधपुर के एतिहासिक उम्मेद भवन पैलेस में होगी. प्रियंका की शादी को देखते हुए उम्मेद भवन पैलेस को करीब 1 सप्ताह के लिए बंद कर दिया गया है. वही 1 दिसंबर को प्रियंका की हल्दी और मेहंदी सेरेमनी की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुईं. इन फोटोज में निक जोनास और प्रियंका चोपड़ा बेहद आकर्षक नजर आए. प्रियंका और निक की शादी पर परणीत चोपड़ा ने कहा कि मेरी जीजू निक जोनास से बात हुई है उन्होंने मुझसे वादा किया है कि वह प्रियंका चोपड़ा को हमेशा खुश रखेंगे.
भारत में बेंगलुरु में 2, नागपुर में 2, तमिलनाडु में 2 और अहमदाबाद में 1…
पूर्व भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा अब अपने बेटे की परवरिश में व्यस्त नजर आ…
सीएम आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आज आगामी विधानसभा चुनावों की तारीखों की…
आरोपी युवक पड़ोस का रहने वाला है। लड़की उसे पहले जानती थी। इस बात का…
गिरफ्तारी के 15 घंटे के बाद बिना शर्त जमानत मिलने के बाद जनसुराज के संस्थापक…
2020 विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा 6 जनवरी को हुई थी। सभी 70…