Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Priyanka Chopra Nick Jonas Wedding: सास डेनिस जोनास ने प्रियंका चोपड़ा को शादी पर दिया ये बेहद कीमती तोहफा

Priyanka Chopra Nick Jonas Wedding: सास डेनिस जोनास ने प्रियंका चोपड़ा को शादी पर दिया ये बेहद कीमती तोहफा

Priyanka Chopra Nick Jonas Wedding: देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा की शादी की आज हिंदू रीति-रिवाज से होगी. प्रियंका को शादी पर तोहफे मिलना शुरू हो गया है. प्रियका चोपड़ा की सास डेनिस जोनास ने अपनी बहू को झुमका गिफ्ट किया है. प्रियका चोपड़ा की हल्दी और मेहंदी सेरेमनी 1 दिसंबर को हुई थी. इसी दिन प्रियंका और निक जोनान की शादी ईसाई परंपरा के अनुसार हुई.

Advertisement
Priyanka Chopra Nick Jonas Wedding: Priyanka Chopra mother in law Denise Jonas gifts her 55.46 lakhs earrings
  • December 2, 2018 4:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड अदाकारा प्रियंका चोपड़ा और अमेरिकी पॉप सिंगर निक जोनास की शादी आज जोधपुर के उम्मेद भवन में होगी. पियंका और निक जोनास की शादी के मौके ज्यादातर सभी मेहमान जोधुपुर पहुंच चुके हैं. 1 दिसंबर को प्रियंका चोपड़ा की हल्दी और मेहंदी सेरमनी हुई. 1 दिसंबर को इस कपल ने ईसाई रीति-रिवाज से शादी की. वहीं आज दूसरे दिन प्रियंका चोपड़ा की शादी हिंदू रीति-रिवाज के मुताबिक होगी. शादी के मौके पर प्रियंका चोपड़ा के लिए गिफ्ट देने की शुरुआत हो गई है. प्रियंका चोपड़ा को उनकी सास डेनिस जोनास ने झुमके गिफ्ट किए. झुमका की कीमत करीब साढ़े 55 लाख रुपये बताई जा रही है.

खबरों के मुताबिक डेनिस जोनास ने अपनी दूसरी बहु प्रियंका चोपड़ा को झुमका देकर उनका स्वागत किया. सास डेनिस जोनास द्वारा दिया गया ये झुमका साधारण झुमका नहीं है. निक जोनास की मां डेनिस ने अपनी बहू प्रियंका के लिए सबसे अच्छे ज्वैलर्स से ये इयररिंग्स खरीदे हैं. खबरों में कहा जा रहा है कि डेनिस जोनास ने ये इयररिंग्स फ्रेंच ज्वैलरी वान क्लिफ एंड आर्पेल्स से खरीदे हैं.

 

ये हैं वो कीमती इयररिंग्स जो प्रियंका चोपड़ा को उनकी सास ने गिफ्ट किये हैं.

https://www.instagram.com/p/Bq39PDZhhej/

https://www.instagram.com/p/Bq39hF_BnMd/

https://www.instagram.com/p/Bq38vzQhV-m/

गौरतलब है कि प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की शादी आज में हिंदू रीति-रिवाज से होने जा रही है. ये शादी जोधपुर के एतिहासिक उम्मेद भवन पैलेस में होगी. प्रियंका की शादी को देखते हुए उम्मेद भवन पैलेस को करीब 1 सप्ताह के लिए बंद कर दिया गया है. वही 1 दिसंबर को प्रियंका की हल्दी और मेहंदी सेरेमनी की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुईं. इन फोटोज में निक जोनास और प्रियंका चोपड़ा बेहद आकर्षक नजर आए. प्रियंका और निक की शादी पर परणीत चोपड़ा ने कहा कि मेरी जीजू निक जोनास से बात हुई है उन्होंने मुझसे वादा किया है कि वह प्रियंका चोपड़ा को हमेशा खुश रखेंगे.

Priyanka Chopra Nick Jonas Wedding: ईसाई शादी से मिसेज जोनास बनी प्रियंका चोपड़ा आज हिंदू रीति-रिवाज से बनेंगी श्रीमती निक जोनास

Priyanka Chopra Nick Jonas Hindu Wedding LIVE Updates: प्रियंका चोपड़ा को दुल्हनियां बनाने के लिए घोड़ी पर सवार पहुंचेंगे निक जोनास

 

Tags

Advertisement