Priyanka Chopra Nick Jonas Wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा बहुत जल्द निक जोनास के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही है. इसके लिए दोनों आज जोधपुर पहुंचे तो लोगों की भीड़ ने उन्हें घेर लिया.
बॉलीवुड डेस्क मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा बहुत जल्द निक जोनास के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही है. अमेरिकी पॉपस्टार निक के साथ प्रियंका की शादी का आयोजन जोधपुर के उम्मेद भवन में किया गया है. आज मेहंदी और संगीत के साथ शादी के कार्यक्रम शुरु हो चुके है. कुछ तस्वीरें सामने आई है जिसमें प्रियंका और निक शादी के लिए जोधपुर की ओर जाते दिखाई पड़ रहे हैं. जहां उन्हें भीड़ ने घेर रखा था. तस्वीरें जोधपुर एयरपोर्ट से हैं जिसमें प्रियंका और निक को लोगों और मीडीया ने चारों और से घेरा हुआ है.
इस शादी के लिए तैयारी जोरों पर है और सुरक्षा के काफी कड़े इंतजाम किए गए हैं. वहीं शादी में बॉलीवुड से लेकर देश विदेश के कई सितारों के पहुंचने की उम्मीद है. इसमें ड्वेन जॉनसन द रॉक समेत कई बड़े सितारे होंगे. बता दें कि ड्वेन ने प्रियंका के साथ बेवॉच में काम किया है और निक जोनास के साथ भी वे जुमानजी में दिखाई पड़े थे.
गौरतलब है कि प्रियंका और निक की शादी दो दिनों तक चलेगी जिसमें एक दिन हिंदू रीति रिवाज से शादी होगी जबकि दूसरे दिन यानि 3 दिसंबर को क्रिशचन रीति रिवाज से शादी होगी. बता दें कि हाल ही में प्रियंका ने निक के साथ अपने कुछ खास दोस्तों को प्री वेडिंग पार्टी दी थी जबकि इससे पहले उनके कुछ दोस्तों ने उनके लिए ब्राइडल शॉवर का आयोजन किया था.