बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. जोधपुर के उम्मैद भवन में होने वाली ये शादी हिंदू और ईसाई दोनों धर्मों के रिवाज के अनुसार होगी. 2 दिसंबर को हिंदू धर्म के अनुसार और 3 दिसंबर को ईसाई धर्म के अनुसार ये शादी होगी. बुधवार 28 नवंबर से प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की शादी की रस्में शुरु हो गई हैं. शादी की पहली रस्म थी प्रियंका के मुंबई के वर्सोवा स्थित पुराने घर में होने वाली पूजा. ये पूजा प्रियंका की मां मधु चोपड़ा ने रखवाई.
इस पूजा के लिए प्रियंका और निक जोनास मुंबई पहुंचे. निक का पूरा परिवार भी इस पूजा में शामिल हुआ. इस रस्म के लिए विदेशी मेहमान देसी अंदाज में नजर आए. इस पूजा के लिए प्रियंका ने डिजाइनर मनीष मल्होत्रा का डिजाइन किया हुआ ऑफ व्हाइट कलर का सलवार-सूट और निक ने पिंक कलर का कुर्ता पयजामा पहना था. वहीं निक के भाई ने नीले रंग का कुर्ता पयजामा और उनकी गर्लफ्रेंड ने लाल रंग का भारतीय सूट पहना था.
पूजा के बाद दोनों परिवार शादी की आगे की रस्मों के लिए जोधपुर के लिए रवाना हो गए. बता दें कि पहले शादी से पहले होने वाली रस्में मेहरानगढ़ किले में होनी थी लेकिन अब सुरक्षा कारणों से वेन्यू को बदल दिया गया. अब सभी रस्में उम्मैद भवन में होंगी. प्रियंका और निक की शादी की रस्में पांच दिनों तक चलेंगी और तब तक के लिए उम्मैद भवन आम जनता के लिए बंद रहेगा. यहां तक की प्रियंका ने अपने दोस्तों और परिवार वालों की सुरक्षा के लिए प्राइवेट सुरक्षा एजेंसी को काम दिया है.
लोकायुक्त पुलिस महानिदेशक जयदीप प्रसाद ने बताया कि सौरभ शर्मा के पिता आरके शर्मा सरकारी…
कशिश ने बताया कि अविनाश ने उन्हें और ईशा सिंह के साथ मिलकर एक फेक…
आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को दावा किया कि मौजूदा सीएम…
बिहार के पूर्णिया जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बता…
कजाकिस्तान के अक्तौ शहर के पास एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे के बाद लोग…
गुरपतवंत सिंह पन्नू ने ऐलान किया है कि प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू होने…