Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Priyanka Chopra Nick Jonas Wedding Photo: मांग में सिंदूर, गले में मंगलसूत्र पहने पति निक जोनास के साथ नजर आईं प्रियंका चोपड़ा

Priyanka Chopra Nick Jonas Wedding Photo: मांग में सिंदूर, गले में मंगलसूत्र पहने पति निक जोनास के साथ नजर आईं प्रियंका चोपड़ा

Priyanka chopra nick jonas wedding photo: शादी के बाद प्रियंका चोपड़ा-निक जोनास एक साथ जोधपुर एयरपोर्ट पर नजर आए. प्रियंका ने ग्रीन कलर की साड़ी पहनी हुई थी. प्रियंका की मांग में सिंदुर लगा हुआ है और गले में मंगलसूत्र पहना हुआ बहुत सुंदर लग रहा है। इसके साथ ही उन्होंने हाथों में चुड़ा भी पहना हुआ है. निक जोनास स्लेटी रंग के ड्रेस में प्रियंका के साथ अच्छे लग रहे हैं. दोनों दिल्ली के लिए लिए जोधपुर से रवाना हो गए हैं.

Advertisement
  • December 3, 2018 6:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: अपनी शादी के पूरा होने के बाद प्रियंका चोपड़ा-निक जोनास जोधपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं. ये कपल बेहद ही खूबसूरत लग रहे थे. प्रियंका चोपड़ा को अगर ध्यान से देखेंगे तो आपको पता चलेगा की प्रियंका ने डायमंड का मंगलसूत्र पहना हुआ था. इस मंगलसूत्र में वह बेहद ही सुंदर लग रही थी. इसके साथ ही प्रियंका चोपड़ा की मांग सिंदूर से भरी हुई थी जिसमें वह बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं. नई नवेली दुल्हन ने ग्रीन कलर की साडी और हाथों में लाल कलर का चुडा पहन रखा था. ये कपल जोधपुर एयरपोर्ट पर एक साथ स्पोट किया गया. इस दौरान निक ने प्रियंका चोपड़ा के साथ फोटो खिंचवाई.

प्रियंका चोपड़ा-निक जोनास ने 1-2 दिसंबर जोधुपर के उम्मेद पैलेस भवन में क्रिश्यन और हिंदू रीति रिवाजों से शादी की है. कपल की फोटो  सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. खास बात ये ये रही की जिस दिन क्रिश्यन रीति रिवाजों में प्रियंका ने निक जोनास से शादी की उसी दिन एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की शादी का रिसेप्शन था. इसी वजह से प्रियंका, दीपिका के शादी के रिसेप्शन में शामिल नहीं हो पाई थीं.

प्रियंका की शादी की रस्मों के दौरान दोनों फैमली में क्रिक्रेट मैच  भी खेला गया. जिसकी फोटो भी सोशल मीडिया छाई रही.इसके साथ ही प्रियंका की संगीत में भी निक जोनास ने अपनी फिल्म के गानों पर डांस किया था. प्रियंका की बहन परिणीति चोपड़ा ने इस दौरान एक एक्ट के जरिये इस कपल की लव स्टोरी दिखाई थी.

Priyanka Chopra Video: सोशल फॉर गुड के लिए 27 नवंबर को फेसबुक लाइव करेंगी प्रियंका चोपड़ा, देखें ये खास वीडियो

Priyanka Chopra Nick Jonas Wedding: प्रियंका चोपड़ा के बाद निक जोनास ने इस अंदाज में मनाई बैचलर पार्टी

https://www.instagram.com/p/Bq6w3vBn_-P/

 

https://www.instagram.com/p/Bq4sB7WHWR0/

 

 

 

Tags

Advertisement