बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की बहु प्रतीक्षित शादी आज हिंदू रीति-रिवाज होगी. दोनों स्टार की शादी जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में होगी. इस मौके पर प्रियका के कई करीबी दोस्त जोधपुर पहुंच चुके हैं. कल प्रियंका चोपड़ा की मेहंदी और हल्दी की रस्म पूरी हुई. खबरों के मुताबिक 1 दिसंबर को ही प्रियंका और निक जोनास ने ईसाई रीति रिवाज के मुताबिक शादी की. मेहंदी सेरेमनी के दौरान प्रियंका चोपड़ा ने हल्की मेहंदी हाथों में लगाई वहीं निक जोनास ने भी मेंहदी की रस्म पूरी की. मेंहदी सेरेमनी के दौरान निक की हथेली पर ओम प्रियंकाय नमः ओम लिखा देखने को मिला.
गौरतलब है प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने करीब साल पर डेट करने के बाद एक दूसरे साथ शादी करने का फैसला किया. प्रियंका के 36वें जन्मदिन पर निक जोनास ने उन्हें प्रपोज किया था. पिछले कई दिनों से प्रियंका की शादी की तैयारिया जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में चल रही हैं. इस मौके पर उम्मेद भवन पैलेस को दुल्हन की तरह सजाया गया है. प्रियंका चोपड़ा की शादी के कपड़े मशहूर फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने डिजाइन किए हैं.
शादी में प्रियंका चोपड़ा बेहद आकर्षक नजर आऩे वाली हैं. प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास को शादी के मौके पर 15 ब्यूटीशियन सजाएंगे. इसके अलावा उनके शादी के मंडप को भी बेहद शानदार ढंग से सजाया जाएगा. प्रियंका और निक की शादी के फोटो लीक न होने पाए इस पर सख्त पाबंदी रखी गई है. शादी समारोह के दौरान किसी भी मेहमान को कैमरे वाले मोबाइल को ले जाने की इजाजत नहीं दी गई है.
कनाडा में चर्चा है कि एक हिंदू महिला नेता अगली पीएम बन सकती है। इस…
AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने PWD घोटाले पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ये…
प्रणब मुखर्जी के मेमोरियल बनने के ऐलान के बाद शर्मिष्ठा मुखर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
Womens Premier League 2025: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले लखनऊ और बड़ौदा में खेले…
Indian Cricket Team: इंग्लैंड का भारत दौरा 22 जनवरी से 12 फरवरी तक चलेगा. इसके…
Cashless Treatment Scheme: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को नई…