Priyanka Chopra Nick Jonas Wedding: प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की ईसाई धर्म से शादी संपन्न हो चुकी हैं. कैथलीन शादी में निक जोनास के पिता पॉल केविन जोनास सीनियर ने प्रियंका चोपड़ा का हाथ निक के हाथ में दिया. बताया जा रहा है कि निक के पिता ने प्रियंका की डैड की कमी महसूस नहीं होने दी और शादी की सभी रस्में अदा की.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने 1 दिसंबर को जोधपुर में कैथलिक रीति रिवाज से शादी रचाई. इसके बाद दोनों 2 दिसंबर को हिंदू रीति रिवाज से शादी रचाएंगे. ईसाई शादी में निक जोनास के पिता पॉल केविन ने प्रियंका चोपड़ा के स्वर्गीय पिता अशोक चोपड़ा की कमी दूर की. निक के पिता ने कैथलिक शादी में जो रस्म लड़की के पिता की होती है उसे भी निभाया.
बताया जा रहा है कि निक जोनास के पिता पॉल केविन जोनास सीनियर ने प्रियंका चोपड़ा का हाथ निक के हाथ में दिया. यह रस्म शादी के समय लड़की के पिता को निभानी होती है, लेकिन हाल में ही पीसी के पिता का देहांत हुआ. इस कारण निक के पिता ने यह जरूरी रस्म अदा की. बता दें प्रियंका चोपड़ा के पिता की मौत कैंसर की वजह से हुई थी. प्रियंका चोपड़ा की जिंदगी के सबसे खास पलों में से एक, इस पल को निक के डैड ने पीसी के लिए खास बनाया.
गौरतलब है कि 30 नवंबर को निक और प्रियंका चोपड़ा की हल्दी, संगीत और मेंहदी की रस्में हुईं. जिसकी खूबसूरत फोटो खुद निक और प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर जाहिर की. इनकी ये फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. बता दें 2 दिसंबर को निक प्रियंका की हिंदू रीति रिवाज से शादी होनी है. जिस पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं.
https://www.instagram.com/p/Bq2aTV2B6re/
https://www.instagram.com/p/Bq2ZmO-nJyO/
https://www.instagram.com/p/Bq2djaFh3or/
https://www.instagram.com/p/Bq2ZPGHBM13/
https://www.instagram.com/p/Bq2ZPGHBM13/