बॉलीवुड डेस्क मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा दो दिसंबर को निक जोनास के साथ शादी करने जा रही हैं जिसके लिए तैयारी जोरों पर है. ये शादी जोधपुर के उमैद भवन में होनी है. इस शादी को लेकर बॉलीवुड के साथ देशभर में उत्साह है. गुरुवार को मेहंदी और संगीत के साथ कार्यक्रम शुरु हो चुके हैं. ऐसे में इस बात को भी लेकर खूब चर्चाएं हैं कि इस शादी में हॉलीवुड से कौन से सेलिब्रिटी पहुंचने वाले हैं. सूत्रों के हवाले से खबर है कि ड्वेन जॉनसन यानी द रॉक शादी में पहुंचेंगे. बता दें कि रॉक प्रियंका और निक दोनों के साथ काम कर चुके हैं.
इसके अलावा जैक एफ्रॉन को भी शादी में पधारने की उम्मीद है. साथ ही कैली रिपा, लुपिता न्योंग के भी शादी में पहुंचने की उम्मीद है. बड़ी हस्तियों में मेघन मार्केल की बात करें तो संभावना है कि वे नहीं पहुंचेंगी क्योंकि वे प्रेगनेंट हैं. वहीं डेनिला जोनास और कैविन जोनास शादी के लिए निकल चुके हैं.
प्रियंका की इस शादी के लिए बॉलीवुड की भी कई बड़ी हस्तियां पहुंचेंगी. बता दें कि हाल ही में प्रियंका के कुछ दोस्तों ने उनके लिए ब्राइडल शॉवर का आयोजन किया था जिसमें प्रियंका ने जमकर डांस किया था. इसके अलावा उन्होंने मुंबई में दोस्तों को एक प्री वेडिंग पार्टी भी दी थी. शादी में प्रियंका और निक के आउटफिट पर खास फोकस रहेगा. एक दिन हिंदु रीति रिवाज से और दूसरे दिन अंग्रेजी रीति रिवाज से शादी होनी है.
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने जनता से सीधे संवाद वाले कार्यक्रम की घोषणा…
Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 भारत के लिए बुरे सपने की तरह थी. जिसे…
रमेश बिधूड़ी ने कहा कि लालू ने कहा था कि वह बिहार की सड़कों को…
अरुणाचल प्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता हमेशा पर्यटकों को आकर्षित करती है। खासकर सर्दियों में जब…
मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार को उज्जैन के बड़नगर पहुंचे थे। इस दौरान एक कार्यक्रम को…
South Africa vs Pakistan 2nd Test: पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम ने कमाल कर…