Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Priyanka Chopra Nick Jonas Wedding Guest List: प्रियंका चोपड़ा – निक जोनास की शादी में द रॉक समेत पहुंच सकते हैं हॉलीवुड के ये बड़े सितारे

Priyanka Chopra Nick Jonas Wedding Guest List: प्रियंका चोपड़ा – निक जोनास की शादी में द रॉक समेत पहुंच सकते हैं हॉलीवुड के ये बड़े सितारे

Priyanka Chopra Nick Jonas Wedding Guest List: प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास 2 दिसंबर को शादी करने जा रहे हैं. जोधपुर के उमैद भवन में आयोजित की जा रही इस शादी में बाहरी देशों के भी कई सेलिब्रिटी शामिल होंगें. इनमें द रॉक के अलावा की बड़े सितारों के पहुंचने की उम्मीद है.

Advertisement
priyanka chopra and nick jonas
  • November 29, 2018 12:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा दो दिसंबर को निक जोनास के साथ शादी करने जा रही हैं जिसके लिए तैयारी जोरों पर है. ये शादी जोधपुर के उमैद भवन में होनी है. इस शादी को लेकर बॉलीवुड के साथ देशभर में उत्साह है. गुरुवार को मेहंदी और संगीत के साथ कार्यक्रम शुरु हो चुके हैं. ऐसे में इस बात को भी लेकर खूब चर्चाएं हैं कि इस शादी में हॉलीवुड से कौन से सेलिब्रिटी पहुंचने वाले हैं. सूत्रों के हवाले से खबर है कि ड्वेन जॉनसन यानी द रॉक शादी में पहुंचेंगे. बता दें कि रॉक प्रियंका और निक दोनों के साथ काम कर चुके हैं.

इसके अलावा जैक एफ्रॉन को भी शादी में पधारने की उम्मीद है. साथ ही कैली रिपा, लुपिता न्योंग के भी शादी में पहुंचने की उम्मीद है. बड़ी हस्तियों में मेघन मार्केल की बात करें तो संभावना है कि वे नहीं पहुंचेंगी क्योंकि वे प्रेगनेंट हैं.  वहीं डेनिला जोनास और कैविन जोनास शादी के लिए निकल चुके हैं.

प्रियंका की इस शादी के लिए बॉलीवुड की भी कई बड़ी हस्तियां पहुंचेंगी. बता दें कि हाल ही में प्रियंका के कुछ दोस्तों ने उनके लिए ब्राइडल शॉवर का आयोजन किया था जिसमें प्रियंका ने जमकर डांस किया था. इसके अलावा उन्होंने मुंबई में दोस्तों को एक प्री वेडिंग पार्टी भी दी थी. शादी में प्रियंका और निक के आउटफिट पर खास फोकस रहेगा. एक दिन हिंदु रीति रिवाज से और दूसरे दिन अंग्रेजी रीति रिवाज से शादी होनी है.

Deepika Padukone Ranveer Singh Mumbai Reception Photo: रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण मुंबई रिसेप्शन में रॉयल राजा और रानी लुक में

Priyanka Chopra Nick Jonas Wedding: शादी के पहले हुई पूजा के बाद प्रियंका चोपड़ा- निक जोनास का सामने आया फर्स्ट लुक

Tags

Advertisement