Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Priyanka Chopra Nick Jonas Wedding: प्रियंका चोपड़ा -निक जोनास की शादी में जोधपुर पहुंचेंगे हॉलीवुड एक्टर ड्वेन जॉनसन द रॉक

Priyanka Chopra Nick Jonas Wedding: प्रियंका चोपड़ा -निक जोनास की शादी में जोधपुर पहुंचेंगे हॉलीवुड एक्टर ड्वेन जॉनसन द रॉक

Priyanka Chopra Nick Jonas Wedding: आने वाले 2 दिसंबर को प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. ऐसे में अब खबर है कि इस शादी में ड्वेन जॉनसन द रॉक भी पहुंचेंगे. इससे शादी को लेकर उत्साह और बढ़ गया है.

Advertisement
priyanka and rock
  • November 28, 2018 10:38 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी के बाद इंडस्ट्री की एक और बड़ी शादी पर देशभर की नजर है. ये शादी है देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की. खबर है कि दोनों इस साल 2 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध जाएंगे. ये शादी जोधपुर के उमैद भवन में होगी. शादी एक बार क्रिश्चन रीति रिवाज से होगी और दूसरी बार हिंदु रीति रिवाज से. ऐसे में शादी में आने वाले मेहमानों को लेकर अभी से चर्चा छिड़ गई है.

ताजा जानकारी के अनुसार ड्वेन जॉनसन उर्फ द रॉक भी इस शादी के लिए जोधपुर पहुंचेंगे. रॉक जो कि खुद में एक बड़ी हस्ती है उनके आने की खबर से शादी को लेकर उत्साह और बढ़ गया है. बता दें कि रॉक ने प्रियंका के साथ बेवॉच में काम किया है जबकि निक जोनास के साथ उन्होंने जुमानजी में काम किया है.

शादी के बाद ये जोड़ा दिल्ली में एक रिसेप्शन का आयोजन करेंगा. शादी का कार्यक्रम 29 नवंबर को मेहंदी और संगीत के कार्यक्रम के साथ शुरु हो जाएगा. दोनों ने हाल ही में अपने कुछ खास दोस्तों के लिए मुंबई में एक प्री- वेडिंग पार्टी का आयोजन भी किया था. वहीं इससे पहले प्रियंका की शादी को लेकर काफी खुश उनके कुछ दोस्तों ने उनके लिए ब्राइडल शॉवर रखा था जिसमें प्रियंका जमकर थिरकीं थीं. इस दौरान प्रियंका की कई तस्वीरें सामने आई थीं.

Priyanka Chopra Nick Jonas Pre Wedding: प्रियंका चोपड़ा की प्री वेडिंग डिनर ड्रेस की कीमत सुन चौक जाएंगे आप

Priyanka Chopra Nick Jonas Wedding: जोधपुर में शादी से पहले प्रियंका चोपड़ा-निक जोनास ने दोस्तों और फैमिली के साथ की नाइट पार्टी

Tags

Advertisement