Priyanka Chopra Nick Jonas Wedding Delhi Reception: प्रियंका चोपड़ा-निक जोनास की शादी की रिसेप्शन पार्टी के लिए परिणीती चोपड़ा और केविन-डेनियल जोनास दिल्ली पहुंच गए हैं. ये रिसेप्शन 4 दिसंबर को रखी गई है. रिसेप्शन पार्टी के लिए केवल करीबियों को और बॉलीवुड इंडस्ट्री के कुछ दोस्तों को ही बुलाया गया है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने सभी रीति रिवाजों के अनुसार जोधपुर के उम्मैद भवन में शादी कर ली है. दोनों ने ईसाई और हिंदू धर्म के अनुसार शादी की. प्रियंका और निक के परिवार वाले और करीबी रिश्तेदार ही इस शादी का हिस्सा बने. सोशल मीडिया पर मेंहदी और संगीत की फोटो वायरल हो रही हैं. लोगों को शादी की फोटो आने का बेसब्री से इंतजार है.
जोधपुर के उम्मैद भवन में भव्य शादी के बाद दोनों अब अपनी शादी की रिसेप्शन दिल्ली में दे रहे हैं. ये रिसेप्शन 4 दिसंबर को होगी. प्रियंका चोपड़ा की बहन परिणीती चोपड़ा और निक जोनास के भाई-भाभी केविन और डेनियल जोनास रिसेप्शन के लिए दिल्ली पहुंच गए हैं. इस रिसेप्शन में परिवार वालों और करीबियों के अलावा फिल्म इंडस्ट्री के भी कुछ दोस्तों को न्यौता भेजा गया है. हालांकि अभी मेहमानों के बारे में इससे ज्यादा जानकारी या रिसेप्शन कहां होगी इस बारे में जानकारी नहीं दी गई है. प्रियंका-निक ने दोनों धर्म की रस्मों के अनुसार शादी की.
Rajasthan: Parineeti Chopra, her parents, Nick Jonas' brother Kevin Jonas and others leave from Jodhpur. Priyanka Chopra and Nick Jonas tied knot in a two-day event at Umaid Bhawan Palace on December 1-2. pic.twitter.com/vYifIhrImY
— ANI (@ANI) December 3, 2018
शादी में उन्होंने करीबियों के अलावा किसी को भी नहीं बुलाया गया. उम्मीद की जा रही है कि वो करीबियों को रिसेप्शन पार्टी देने का बाद मुंबई या न्यूयॉर्क में भी दोस्तों को रिसेप्शन पार्टी देंगे. शादी की फोटो का इंतजार कर रहे फैंस के लिए प्रियंका निक और परिणीती ने सोशल मीडिया पर मेहंदी और संगीत की फोटो डाली हैं. इसके अलावा खबर आई की शादी के लिए केक निक के दुबई और कुवैत से आए शेफ ने बनाया. ये केक 18 फीट ऊंचा बनाया गया था. वहीं उनकी संगीत की फोटो देखकर ये इवेंट किसी बॉलीवुड अवॉर्ड फंक्शन से कम नहीं लग रहा है.