बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. देशी गर्ल प्रियंका चोपड़ा और अमेरिका पॉप सिंगर निक जोनास की शादी के कुछ ही दिन बाकी हैं. दोनों स्टार्स की शादी 1 और 2 दिसंबर को जोधपुर स्थित उम्मेद भवन पैलेस में होगी. हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने अपनी आगामी फिल्म स्काई इज पिंक की शूटिंग दिल्ली में पूरी की. प्रियंका के मुंबई रवाना होने से टीम यूनिट ने उन्हें सरपराइज दिया. इस दौरान प्रियंका चोपड़ा ने टीम यूनिट और निक जोनास के साथ मिलकर जमकर मस्ती की. सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
दरअसल पिछले दिनों प्रियंका चोपड़ा स्काई इज पिंक की शूटिंग के लिए दिल्ली आईं. दिल्ली में फिल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद टीम यूनिट ने उन्हें फेयरवेल पार्टी दी. इस मौके पर केट काटा गया. मजे की बात ये है कि इस दौरान उनके होने वाले पति निक जोनास भी इस पार्टी में शामिल थे. प्रियंका चोपड़ा वीडियो में निक जोनास को केक खिलाते दिख रही हैं. बैकग्राउंड में ‘तेनु लेके मैं जवँगा’ गाने का म्युजिक चल रहा है जिस पर प्रियंका चोपड़ा ठुमके लगा रही हैं. इस वीडियो में प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास के अलावा फिल्म की डायरेक्टर सोनाली बोस और प्रोड्यूसर सिद्धार्थ राय कपूर नजर आ रहे हैं.
गौरतलब है कि प्रियंका चोपड़ा की शादी की तैयारियां इन दिनों जोरों पर हैं. इस मौके पर मुंबई स्थित उनके घर बड़ी खूबसूरती से सजाया गया है. रंगबिरंगी लाइट्स से सजा उनका घर हर किसी का भी मन मोह रहा है और इसे काफी दूर से देखा जा सकता है. प्रियंका चोपड़ा इसी सप्ताह निक जोनास के साथ सात फेरे लेंगी.
अमृता सुभाष ने एक बार खुलासा किया था कि 'सेक्रेड गेम्स' की शूटिंग के दौरान…
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने अपने पत्र…
महाराष्ट्र के पंचगनी हिल स्टेशन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
होटल और ट्रैवल बुकिंग कंपनी ओयो होटल्स ने हाल ही में अपनी नई नीति के…
बोनी ब्लू पहले ये दावा कर चुकी है कि वो 158 छात्रों के साथ संबंध…
अमेरिका की हॉलीवुड सिटी में आग की लपटें कहरल बनकर धधक रही हैं। जानकारी के…