बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. इंडस्ट्री की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा और अमेरिकी सिंगर निक जोनास हमेशा के लिए एक दूजे के हो चुके है. जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में क्रिश्चियन वेडिंग और हिंदू रीति रिवाजों से शादी के बंधन में बंधे प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने बीती रात 4 दिसंबर को दिल्ली में अपना पहला रिसेप्शन दिया जिसमे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिरकत कर नए जोड़े को शादी की शुभकामनाएं दी.खबर हैं कि जल्द ये जोड़ी मुंबई में अपना दूसरा रिसेप्शन देगी जिसमें बॉलीवुड और हॉलीवुड की तमाम सितारें शामिल होंगे.
इस बीच बॉलीवुड के फेमस एस्ट्रो न्यूमरोलॉजिस्ट संजय बी जुमानी ने प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की शादी की दिलचस्प भविष्यवाणी की है. संजय बी जुमानी के मुताबिक, निक जोनास को प्रियंका चोपड़ा के हावी होने, ईमानदार और स्पष्टवादी होने से सावधान रहना होगा. वहीं प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की राशि जल और धरती के समान है. इसका सीधा मतलब दोनों एक दूसरे के लिए ही बने है.
तीसरी भविष्यवाणी के अनुसार, निक जोनास और प्रियंका चोपड़ा का स्वभाव काफी बदल सकता है. ऐसे में निक जोनास को योगा, मेडिटेशन और प्रणायम और प्रियंका चोपड़ा को योगा और कसरत कर अपने आप को शांत रखना होगा. प्रियंका चोपड़ा पर नंबर 9 काफी हावी है, ऐसे में उनका दूसरे नंबर पर रहना भारी हो सकता है.
इसीलिए उन्हें हमेशा टॉप पर बने रहना होगा. नंबर 9 वाले लोग हमेशा हर क्षेत्र में एक योद्धा की तरह जो शक्तिशाली और भयंकर होते है. इनकी लीडरशिप की क्वालिटी काफी अच्छी होती है. ऐसे में प्रियंका चोपड़ा 45 साल की उम्र में पॉलिटिक्स में हाथ अाजमा सकती है. संजय बी जुमानी की भविष्यावाणी का वीडियो नीचे देख सकते है. वीडियो स्पॉटबॉय से लिया गया है.
शिकार के लिए पाकिस्तान आईं पंजाब की सीएम मरियम नवाज के यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद…
बांग्लादेश के सेंट मार्टिन द्वीप अब अराकान आर्मी के कब्जे में है। बता दें कि…
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा बिधूड़ी के बयान से खुश नहीं हैं. भाजपा उनका टिकट काट…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शख्स ने बताया कि उसने किसी मगरमच्छ को नहीं मारा या…
प्रियंका ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनका बयान बेतुका है।…
महिलाओं ने किसी कारणवश अब तक मंईयां सम्मान योजना के लिए आवेदन नहीं किया है,…