Priyanka Chopra Nick Jonas Wedding: देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की शादी होने में तीन दिन बाकी हैं. प्रियंका चोपड़ा-निक जोनास अपने परिजनों के साथ जोधपुर पहुंच चुके हैं. प्रियंका और निक अपनी शादी के मौके काफी सुंदर दिखने वाले हैं. इस खूबसूरत कपल को 15 ब्यूटीशियन सजाएंगे. वहीं प्रियंका की शादी के प्री-वेडिंग कार्यक्रमों की शुरुआत 28 नवंबर को हो गई थी. वहीं आज मेंहदी और संगीत सेरेमनी का आयोजन होगा.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की शादी के महज तीन दिन बाकी हैं. प्रियंका की शादी की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास शादी के लिए जोधपुर पहुंच चुके हैं. प्रियंका और निक जोनास की शादी 2 दिसंबर को जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में होगी. प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास अपनी शादी में बेहद आकर्षक नजर आएंगे. ऐसा कहा जा रहा कि इस खूबसूरत कपल को 15 ब्यूटीशियन सजाएंगे.
खबरों के मुताबिक प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास के परिजन भी चार्टेड प्लेन से जोधपुर पहुंच चुके हैं. दुल्हन प्रियंका चोपड़ा और दूल्हे निक जोनास को सजाने के लिए 15 ब्यूटीशियन भी जोधपुर पहुंचे हैं. ये सभी ब्यूटीशियन कांता मोटवानी के सैलून से हैं. कांटा मोटवानी प्रियंका चोपड़ा की करीबी दोस्त हैं. सू्त्रों के मुताबिक कांता मोटवानी चाहती हैं कि शादी के मौके पर प्रियंका सबसे सुंदर दिखाई दिखें. इसके अलावा वेडिंग डेकोरेशन टीम भी सड़क मार्ग के द्वारा जोधपुर रवाना हो चुकी है जो प्रियंका ओर निक जोनास की शादी के मंडप को तैयार करेगी. प्रियंका चोपड़ा की शादी के प्री-वेडिंग कार्यक्रमों की शुरुआत बुधवार से ही शुरु हो गई थी. 28 नवंबर को प्रियंका के घर प्री-वेडिंग पूजा हुई थी. वहीं आज मेंहदी और संगीत सेरमनी का आयोजन होगा.
गौरतलब है प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की शादी जोधपुर के उम्मेद भवन में 2 दिसंबर को होगी. उम्मेद भवन का शुमार दुनिया के सबसे महंगे महलों में किया जाता है. प्रियंका और निक जोनास की शादी को देखते हुए उम्मेद भवन पैलेस को 29 नवंबर से लेकर 3 दिसंबर तक आम लोगों के लिए बंद दिया गया है. इसके अलावा कोई भी मेहमान शादी स्थल पर मोबाइल फोन नहीं ले जा सकेगा.