Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Priyanka Chopra Nick Jonas Video: प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस मना रहे हैं अपना ड्रीम वैकेशन, वीडियो वायरल

Priyanka Chopra Nick Jonas Video: प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस मना रहे हैं अपना ड्रीम वैकेशन, वीडियो वायरल

Priyanka Chopra Nick Jonas Video: प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस इन दिनों अपना ड्रीम वैकेशन मना रहे हैं. जब भी इस जोड़ी की कोई तस्वीर सोशल मीडिया पर आती हैं फैन्स उनके दीवाने हो जाते हैं.

Advertisement
priyanka- nick jonas photo
  • February 3, 2019 11:44 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की जोड़ी अपनी शादी के बाद से सोशल मीडिया पर छाई हुई है. उनकी कोई भी तस्वीर आते ही सोशल मीड़िया पर वायरल हो जाती है. उनकी शादी की तस्वीरों से लेकर उनके हनीमून के डेली अपडेट की हर फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है. प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की जोड़ी आजकल अपने ड्रीम वैकेशन पर हैं, दोनों अपने- अपने परिवारों के साथ स्कीइंग का मजा ले रहे हैं. निक जोनस के भाई ने अपने इंस्टाग्राम पर मस्ती भरी तस्वीरें और वीडियो शेयर की है.

इससे पहले भी नए साल के मौके पर प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस को छुट्टिया मनाते देखा गया था. तब भी दोनों ने अपनी खूब सारी वीडियोज और तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. वैलेंटाइन वीक के ठीक पहले ही ये तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर छा गईं हैं. प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की प्यारी जोड़ी को हसीन बर्फिली वादियों में देख कोई भी उनसे जलन करने लगेगा. इससे पहले भी निक-प्रियंका की जोड़ी के हनीमून की तस्वीरें सोशल मीडिया में छाईं हुईं थी. कैरेबियन आइलैंड से उनकी हॉट- हॉट फोटो देख फैन्स पागल हो रहे थे.

https://www.youtube.com/watch?v=L0IvcvNgMaE

आपको बता दें की प्रियंका चोपड़ा 3 सालों बाद बॉलीवुड में फिर धमाकेदार इंट्री के लिए तैयार हैं. मगर इन दिनों अपने पति के साथ हर वक्त रोमांटिक दिखने वाली प्रियंका चोपड़ा की अगली फिल्म रोमाटिंक नहीं है. द स्काई इज पिंक में प्रियंका चोपड़ा फरहान अख्तर और जाएरा वसीम के साथ नजर आएंगी.

Priyanka Chopra Pet Photo: कीमती जैकेट के बाद प्रियंका चोपड़ा ने डायना को दिया एक और तोहफा

Priyanka Chopra Nick Jonas Photo: लांस एंजेलिस में पति निक जोनास के साथ हाथ में हाथ डाले प्रियंका चोपड़ा का दिखा रोमांटिक अंदाज

https://www.instagram.com/p/Br-h00LHHRq/

https://www.instagram.com/p/BseRW_RlYc1/

https://www.instagram.com/p/BtVT16JHKcF/

Tags

Advertisement