बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की भव्य शादी और रिसेप्शन के बाद एक और अभिनेत्री शादी के बंधन में बंधने जा रही है. ये अभिनेत्री है बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा. वो 2 दिसंबर को अपने बॉयफ्रेंड हॉलीवुड गायक निक जोनास के साथ शादी कर रही हैं. दोनों ने अगस्त के महीने में रोका की रस्म में सगाई की थी. उसी दिन उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपने रिश्ते को अधिकारिक तौर पर सबके सामने रखा था.
2 और 3 दिसंबर को उनकी शादी जोधपुर के उमैद भवन पैलेस में होगी जिसकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. इसी के बीच खबर आ रही है कि प्रियंका की बहन, अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा प्रियंका और निक की संगीत की रस्म के लिए प्रियंका के हिट गानों पर डांस करने वाली हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इसके लिए वो रिहर्सल भी कर रही हैं. सूत्रों का कहना है कि परिणीति निक जोनास को भी अपने साथ प्रियंका के गाने पर डांस करने के लिए मनाने की कोशिश कर रही हैं.
खबरों की मानें तो प्रियंका और निक 2 दिसंबर को हिंदू रिवाज से और 3 दिसंबर को ईसाई रिवाज से शादी करेंगे. दोनों ही शादी जोधपुर में होंगी. शादी की तैयारियों को देखने के लिए प्रियंका की मां मधू चोपड़ा जोधपुर में है. जल्द निक अपने परिवार के साथ जोधपुर पहुंचने वाले हैं और प्रियंका भी अपनी फिल्म ‘द स्काई इज पिंक’ की शूटिंग खत्म करके जोधपुर पहुंचेंगी. वहीं कहा जा रहा है कि शादी में हॉलीवुड से जुड़े कई बड़े नाम शामिल होंगे. हाल ही में प्रियंका और निक दोनों के परिवार ने एक साथ मिलकर थैंक्स गिविंग डिनर किया जिसकी फोटो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की.
भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के तलाक की…
बांगलादेश के खाद्य संकट को देखते हुए भारत ने नेबरहुड फर्स्ट की पॉलिसी के तहत…
राजा सिंह ने केरल के सबरीमाला मंदिर जाने वाले अयप्पा भक्तों से अपील की है.…
ब्रिटेन की संसद में एक सांसद ने रिपोर्ट पेश करते हुए कहा कि इंग्लैंड में…
Sydney Test: विराट कोहली 12 गेंदों पर 6 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद पूर्व…
बचपन से ही हम सुनते आ रहे हैं कि प्राचीन काल में मरे हुए लोगों…