Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Priyanka Chopra Nick Jonas Romantic Video: प्रियंका चोपड़ा की खूबसूरत आंखों में खोए पति निक जोनास, रोमांटिक वीडियो देख फैंस बोले – क्या बात

Priyanka Chopra Nick Jonas Romantic Video: प्रियंका चोपड़ा की खूबसूरत आंखों में खोए पति निक जोनास, रोमांटिक वीडियो देख फैंस बोले – क्या बात

Priyanka Chopra Nick Jonas Romantic Video: हॉलीवुड सिंगर और एक्टर निक जोनास ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी वाइफ प्रियंका चोपड़ा के साथ बूमरैंग वीडियो पोस्ट की है. इसके साथ ही दोनों ने लास वेगास में 2019 बिलबोर्ड म्यूजिक अवार्ड शो में भाग भी लिया, जहां जोनास भाईयों ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस भी दी.

Advertisement
Priyanka Chopra Nick Jonas Romantic Video
  • May 2, 2019 10:30 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. जोनास भाईयों के रूप में निक जोनास, जो जोनास और केविन जोनास ने लास वेगास में 2019 बिलबोर्ड म्यूजिक अवार्ड्स में परफॉर्म किया, जिसको लेकर प्रियंका चोपड़ा ने कहा कि ये बस वहीं लोग कर सकते हैं उनके अलावा कोई नहीं. इसी दौरान सोफी टर्नर और डेनिएल जोनास सबसे ज्यादा उत्साहित थे और उनके तारकीय परफॉर्म से पहले निक जोनास ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी वाइफ प्रियंका चोपड़ा के साथ एक सुपर क्यूट बूमरैंग वीडियो पोस्ट की है. वीडियो मे निक और पीसी नाइनों को कपड़े पहने नजर आ रहे हैं. वहीं निक ने कैप्शन डालते हुए लिखा कि वेगास में जोनाई.

वहीं वीडियो में प्रियंका चोपड़ा डिजाइनर जुहैर मुराद द्वारा डिजाइन किया गया कॉउचर, जिस पर कमर पर एक पतली सफेद बेल्ट के साथ एक शानदार कम वी ड्रेस पहने हुए दिखाई दे रही हैं. वहीं निक जोनस ने अपने भाइयों से मेल खाने के लिए एक नीले और ग्रे प्लेड सूट पहने नजर आ रहे हैं. दोनों वीडियो में काफी शानदार नजर आ रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/Bw8QV2mn3Sg/?utm_source=ig_embed

इसके साथ ही अवार्ड शो से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देखकर ये स्पष्ट रूप से कहा जा सकता है कि जोनास भाईयों ने लगभग 10 सालों में अपने पहले परफॉर्मेंस को धीमा कर दिया था क्योंकि उनके अंतिम चरण के अवार्ड शो का परफॉर्मेंस 2009 में टीन में वापस आया था. वहीं जल्द ही प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास 2019 मेट गाला में दिखाई देंगे और मेट गाला उनके जीवन में बहुत मायने रखते हैं, क्योंकि निक और पीसी ने मेट गाला के रेड कार्पेट पर एक साथ अपनी पहली उपस्थिति दर्ज कराई थी. 

https://www.instagram.com/p/Bw8QS2oHAoL/?utm_source=ig_embed

वहीं कुछ दिन पहले प्रियंका चोपड़ा अपने भाई, सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी में शामिल होने के लिए भारत में थीं. हालांकि सिद्धार्थ और उनकी मंगेतर इशिता कुमार की शादी को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया है. दरअसल, इशिता कुमार को कुछ आपात्कालीन सर्जरी से गुजरना पड़ा. इसी घटना के बाद प्रियंका चोपड़ा को 2019 के बिलबोर्ड म्यूजिक अवार्ड्स में अपने पति निक जोनस के साथ न्यूयॉर्क जाना पड़ा था. इसके साथ ही प्रियंका ने निक के लिए चीयर भी किया था.

https://www.instagram.com/p/Bwh87-znh7p/

वहीं काम की बात कि जाए तो प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में शोनाली बोस की द स्काई पिंक में फरहान अख्तर और ज़ाकिम के साथ की शूटिंग को कवर किया है. हालांकि प्रियंका के अगले प्रोजेक्ट के बारे में अभी कुछ सूचित नहीं किया गया, लेकिन एक इंटरव्यू के दौरान संजय लीला भंसाली ने एक फिल्म के लिए प्रियंका के साथ बातचीत करने में संकेत दिया था और प्रियंका ने कॉफी विद करण शो पर इस बात का खुलासा किया था.

https://www.instagram.com/p/BvcuojXFNFD/

https://www.instagram.com/p/BvXeAfHl3cB/

https://www.instagram.com/p/BuTHap0loyk/

Arjun Kapoor Indias Most Wanted New Poster: इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड ट्रेलर रिलीज से पहले के नए पोस्टर में अर्जुन कपूर के दमदार लुक ने मचाया सोशल मीडिया पर तहलका

Virat Kohli Anushka Sharma Romantic Video: नदी किनारे रोमांस में डूबे दिखे अनुष्का शर्मा – विराट कोहली, वीडियो वायरल

Tags

Advertisement