Priyanka Chopra Nick Jonas Romantic Photo: अपनी हॉलीवुड फिल्म के प्रीमियर पर पति निक जोनास के साथ प्रियंका चोपड़ा पहुंची. इस दौरान निक ने अपनी अपने इंस्टाग्राम पर प्रियंका के साथ की कुछ फोटो शेयर की है. इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने प्रियंका पर गर्व जताते हुए सभी से 13 फरवरी को इनकी अगली हॉलीवुड फिल्म Is not It Romantic देखने की अपील की है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: Priyanka Chopra Nick Jonas Romantic Photo:प्रिंयका चोपड़ा की अगली हॉलीवुड फिल्म Isn’t It Romantic कल यानी 13 फरवरी को रिलीज हो रही है. इस मौके पर पति निक जोनास ने इस फिल्म की स्क्रीनिंग की कई फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इस फोटो में ये कपल बेहद ही हाट एंड सेक्सी लग रहा है. इस पोस्ट के कैप्शन में निक ने लिखा कि उन्हें प्रियंका जैसी टैलेंटेड वाइफ और उनकी पूरी टीम पर गर्व है.इसके साथ ही उन्होंने सभी को प्रियंका की हॉलीवुड फिल्म Isn’t It Romantic देखने की अपील की है.
फिल्म Isn’t It Romantic की स्क्रीनिंग के दौरान का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है.इस वीडियो में प्रिंयका पति निक जोनास को सरे आम लिप किस करते हुए नजर आ रही हैं. इससे पहले भी ये कपल सभी का सामने अपने प्यार का प्रर्दशन कर चुके हैं.पिछले साल दिसंबर में इस कपल ने हिन्दू और क्रिश्चियन रीति रिवाजों में शादी की थी.इनकी फोटो-वीडियो भी सोशल मीडिया पर देखने को मिले थे.
https://www.instagram.com/p/BtxTekfFOFo/
प्रियंका चोपड़ा ने अपनी शादी के बाद मुंबई और दिल्ली में अपना रिसेप्शन दिया था.इनके पहले रिसेप्शन यानी मुंबई में कई फिल्मी सितारें एक साथ दिखाई दिए तो वहीं दिल्ली के रिसेप्शन में पीएम मोदी ने भी शिरकत की थी.इनकी ये फोटो प्रधानमंत्री मोदी और प्रियंका चोपड़ा ने अपने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की हुई हैं.