Priyanka Chopra Nick Jonas Roka Ceremony: प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की सगाई की रस्में शुरु हो गई है. पूजा के बाद रोका सेरेमनी में दोनों के घरवाले शामिल है. इस रोका सेरेमनी के लिए प्रियंका का जुहू स्थित बंगला दुल्हन की तरह सजाया गया है. सफेद फूलों और लाइट्स के साथ प्रियंका और निक शाम को इंगेजमेंट पार्टी का आयोजन करेंगे.
बॉलीवुड डेस्क,मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अपने अमिरेकी बॉयफ्रेंड निक जोनास से थोड़ी ही देर में सगाई कर लेंगी. प्रियंका के मुंबई स्थित जुहू बंगले में दोनों की रोका सेरेमनी और पूजा शुरु होगी. दोनों ही इस सेरेमनी के लिए ट्रेडिशनल कपड़े पहनने वाले है. पंजाबी रीति रिवाज से दोनों एक दूसरे को अपने परिवार की मौजदूगी में एक दूसरे को अंगूठी पहनाएंगे. रोका सेरेमनी से पहले दोनों डिनर डेट पर निकले जहां दोनों के पैरेेंट्स ने भी उन्हें कंपनी दी.
रोका और पूजा के बाद लंच होगा जहां निक और उनके परिवार को पंजाबी खाना परोसा जाएगा. निक भी पहली बार पंजाबी खाने को टेस्ट करने के लिए बेताब है. उधर शाम को होने वाली इंगेजमेंट पार्टी के लिए जुहू बंगला पूरी तरह से सज चुका है. सफेद फूलों और जगमगाती रोशनी से प्रियंका का घर किसी दुल्हन से कम नहीं लग रहा है. दोनों की सगाई की तस्वीरों की ताक में फैंस आखें जमाए बैठे है. हाथों में हाथ थामे दोनों बीती रातस डिनर के लिए पहुंचे एक दूसरे की आंखों में आंख डाले भी नजर आए जिसे मीडिया के कैमरों ने कैद कर लिया.
लेकिन बता दें, प्रियंका और निक ने अपने गेस्ट को फोन लाने से मना कर दिया है. वो नहीं चाहते कोई भी फोटो लीक हो. बीती रात, निक के दोनों भाई मुंबई पहुंच चुके हैं. वहीं निक के पेरेंट्स भी भारत में पहली बार प्रियंका के परिवार से मिलने पहुंचे है. दोनों की लवस्टोरी इस साल मेट गाला 2018 में शुरु हुई जिसके बाद से दोनों कई मौके पर साथ देखे गए.
https://www.instagram.com/p/Bmi4DCRHS76/?taken-by=viralbhayani
https://www.instagram.com/p/BmlXq4LAZsE/?taken-by=manav.manglani
https://www.youtube.com/watch?v=QrjWF_bRSsk