Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Priyanka Chopra Nick Jonas: आखिर क्यों निक जोनास के लिए खुद को बुरी पत्नी मानती हैं प्रियंका चोपड़ा

Priyanka Chopra Nick Jonas: आखिर क्यों निक जोनास के लिए खुद को बुरी पत्नी मानती हैं प्रियंका चोपड़ा

Priyanka Chopra Nick Jonas: प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में टॉक शो दा व्यू में पति निक जोनास के लिए खुद को बुहत ही खतरनाक पत्नी बताया हैं. दअसल उन्होंने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि निक की मां बहुत ही अच्छा खाना बनाती हैं, लेकिन वह बिल्कुल भी अच्छा खाना नहीं बनताी हैं.

Advertisement
Priyanka Chopra Nick Jonas
  • March 20, 2019 12:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में टॉक शो दा व्यू में खुलासा किया कि वह पति निक जोनास के लिए खतरनाक पत्नी हैं. दरअसल उन्होंने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि वह निक की मां की तुलना में बेहतरीन खाना नहीं बना सकती हैं. इसके साथ उन्होंने कहा कि वह केवल एग और टोस्ट बना सकती हैं. उन्होंने कहा कि जब इस बात को पति निक जोनास से उन्होंने शेयर किया तो निक ने उनको बहुत सोपोर्ट किया.

प्रियंका चोपडा़ – निक जोनास ने पिछले साल दिसबंर में हिंदू और क्रिश्चियन रीति रिवाजों से शादी की थी. इनकी शादी की फोटो सोशल मीडिया पर भी काफी देखने को मिली थी. इसके साथ ही शादी के बाद कई मौके पर यह कपल एक साथ देखे गए. शादी के बाद ये कपल एक साथ एक एलबम में भी एक साथ नजर आए थे. प्रियंका चोपड़ा ने शादी के बाद हॉलीवुड फिल्म Isn’t It Romantic से अपने काम की तरफ वापसी की थी. इस दौरान इस फिल्म के प्रीमियर में पति निक जोनास के साथ प्रियंका ने लिप किस भी किया था जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ.

https://www.youtube.com/watch?v=oQyl3XYxFhg

प्रियंका चोपड़ा फिल्म गंगाजल के बाद बॉलीवुड में फिल्म दा स्काई इज पिंक में नजर आएंगी. इस फिल्म में इनके साथ फरहान अख्तर नजर आएंगे. पिछले दिनों प्रियंका ने एक पोस्ट भी शेयर की थी जिसमें उन्होंने बाताया था कि इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है. हाल ही में प्रियंका ने बॉलीवुड स्टार्स सुशांत सिंह राजपूत और जाह्नवी कपूर के साथ पार्टी की थी जिसकी तस्वीरें सोशल साइट पर शेयर की थी.

प्रियंका चोपड़ा पति निक जोनास के साथ मशहूर बिजनेसमैन मुकेश आंबानी के बेटे आकाश अंबानी- श्लोका मेहता की शादी में भी नजर आईं थी. इस दौरान बॉलीवुड के कई फिल्मी सितारें एक जमीं पर नजर आए थे. इस शादी का आयोजन मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में किया गया था.

प्रियंका थोड़े दिन पहले करीना कपूर के साथ कॉफी विद करण शोे में नजर आईं थी. इस दौरान दोनों एक्टर्स बेहद ही सुदंर लिख रही थी. इस दौरान दोनों ने अपनी लाइफ से जुड़ी बातों के बारे में बाताया.

LIC AAO Recruitment 2019: एलआईसी एएओ 590 पदों पर आवेदन के लिए इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत, प्रति महीने 55,000 रुपये मिलेगी सैलरी

Mayawati will not Contest Lok Sabha 2019 Election: बसपा सुप्रीमो मायावती का ऐलान- नहीं लड़ूंगी लोकसभा 2019 चुनाव

Tags

Advertisement