बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा की सगाई की खबर ने सबको हैरान करके रख दिया था. दोनों की सगाई को लेकर देश ही नहीं विदेश में भी काफी चर्चा चल रही थी. अब एक बार फिर से दोनों स्टार अपनी सगाई की पार्टी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. खबर है कि दोनों स्टार 18 अगस्त को सुबह रोका और शाम में सगाई की पार्टी देने जा रहे हैं. लेकिन उनकी सगाई की पाटी से पहले आज हम आपको उनकी क्यूट लव स्टोरी के बारे में बताने जा रहे हैं.
प्रियंका और निक जोनास की लव स्टोरी को हर कोई जानना चाहता है. प्रिंयका और निक की पहली मुलाकात क्वांटिको के सेट पर हुई थी. दोनों के कॉमन फ्रेंड ने उनकी मुलाकात करवाई. इसके बाद साल 2017 में दोनों ने मेट गाला इवेंट में एक दूसरे के हाथ में हाथ डाले नजर आये. खबरों की माने तो पीसी को न्यू जर्सी में निक जोनास ने प्रपोज किया था.
प्रियंका निक की कजिन की शादी में शामिल होने के लिए पहुंची थी, इस दौरान निक ने अपने माता पिता से मिलवाया था. कजिन की शादी के बाद प्रिंयका निक के साथ इंडिया आईं थी इस दौरान प्रिंयका ने अपनी मां मधु चोपड़ा से निक की मुलाकात करवाई थी. इसी दौरान दौरान दोनों की सगाई की खबरों ने सुर्खियां पकड़ ली थी. निक जोनास और प्रियंका चोपड़ा की लव स्टोरी में एक खास बात है दोनों स्टार का उम्र में 10 साल का अंतर है. निक जोनास प्रिंयका चोपड़ा से 10 साल छोटे हैं.
बता दें कि, प्रियंका निक ने प्रियंका चोपड़ा के बर्थडे पर सगाई कर ली थी. निक के बारे में बता दे कि, निक प्रियंका की खासतौर पर फिदा हैं. निक प्रियंका ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया है तभी से निक, प्रियंका पर फिदा हैं. निक को न केवल प्रियंका बेहद खूबसूरत लगती हैं बल्कि वह उनकी इंटेलिजेंस पर भी आकर्षित हैं. निक को लगता है कि प्रियंका के भीतर वह जादू और एनर्जी है जिसकी तरफ कोई भी आकर्षित हो जाए. इसके अलावा उन्हें यह भी लगता है कि प्रियंका उनके फ्रेंड्स और फैमिली में एकदम फिट बैठती हैं.
बता दें कि, इस समय दोनों स्टार अपने रिश्ते को आगे बढाने जा रहे हैं. निक जोनास इस समय परिवार के साथ मुंबई पहुंच चुके हैं आज शाम को दोनों स्टार अपनी सगाई की पार्टी देने जा रहे हैं इस पार्टी में परिवार वालों के अलावा बॉलीवुड के स्टार भी शामिल हो रहे हैं. पार्टी प्रिंयका चोपड़ा के मुंबई स्थित घर पर है.
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां 50 वर्षीय…
बोनी कपूर और श्रीदेवी ने परिवार के खिलाफ जाकर शादी की। हालांकि बोनी कपूर से…
प्राण प्रतिष्ठा समारोह की पहली वर्षगांठ से पहले पंजाब से 1,000 किलोमीटर से अधिक की…
मध्य प्रदेश के डबरा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
प्रयागराज में 12 साल बाद महाकुंभ मेले का आयोजन होने जा रहा है। महाकुंभ मेले…
वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…