बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. कांस फिल्म फेस्टिवल 2019 दुनिया भर में सबसे प्रतिष्ठित फेस्टिवल में से एक हैं. दुनिया जगत की एक्ट्रेसेज ग्लैमरस अंदाज का जलवा बिखेरती हैं. ये साल इंडियन सेलिब्रेटी के लिए खास रहा जहां प्रियंका चोपड़ा और हिना खान दोनों ने कांस के रेड कारपेट पर किया. प्रियंका चोपड़ा की लेटेस्ट फोटो कांस से सामने आई है. जिसमें वह व्हाइट गाउन में पति निक जोनास के साथ रेड कारपेट पर जलवा बिखेर रही हैं.
हाल में ही शादी कर एक दूजे के हुए निक जोनास और प्रियंका चोपड़ा मेट गाला में भी साथ में नजर आए. इसके बाद निक और प्रियंका साथ में नजर आएं. इस दौरान निक जोनास प्रियंका के प्रति काफी प्रोटेक्टिव दिखे. उन्होंने सभी के सामने पत्नी प्रियंका चोपड़ा की ड्रेस को संभालने में मदद की. इस दौरान प्रियंका चोपड़ा ने सफेद ट्यूब गाउन में पहना जो कि ऑफशोल्डर था. वहीं निक ने भी शानदार व्हाइट पैंट सूट पहना. दोनों व्हाइट जोड़े में किसी राजकुमार व राजकुमारी से कम नहीं लग रहे थे.
प्रियंका ने चोपर्ड द्वारा डिजाइन किए गए डायमंड का नेकलेस और झुमके के कैरी किए हुए थे. वहीं इस लुक पर मेकअप नॉर्मल था जोकि उनपर काफी जच रहा था. लिपस्टिक भी लाइट कलर की ही लगाई हुई थी. हेयर स्टाइल की बात करें तो उन्होंने बाल बांधे हुए थे.
प्रियंका चोपड़ा के कांस से पहले भी कई फोटो और वीडियो सामने आ चुके हैं. इससे पहले वह शिमरी ब्लैक गाउन और लाइट ब्लू कलर की ड्रेस में नजर आईं थीं. इस साल प्रियंका चोपड़ा का कांस में पहला साल था जब उन्होंने अपनी खूबसूरती और ग्लैमरस अंदाओं का जलवा रेड कारपेट पर बिखेरा.
इससे पहले कल भी उन्होंने रेड कारपेट की शोभा बढ़ाती नजर आई थीं. उनसे पहले भारतीय एक्ट्रेस हिना खान और दीपिका पादुकोण का जलवा इस रेड कारपेट पर नजर पर अपना जलवा बिखेर चुकी हैं. प्रियंका चोपड़ा के अलावा सोनम कपूर, ऐश्वर्या राय बच्चन जैसे फैशनिस्टा भी इस इंटरनेशनल फेस्टिवल में अपना जलवा बिखेरने वाली एक्ट्रेसेज हैं.
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…
wow momo ceo सागर दरयानी का कहना है कि इन कंपनियों की रणनीति की वजह…
दूसरे ग्रहों पर जीवन ढूंढना विज्ञान के लिए एक बड़ी चुनौती है। संभव है कि…
धामी सरकार 1 जनवरी 2025 से राज्य में यूसीसी लागू करेगी। हालांकि, निकाय चुनावों को…
बुलंदशहर से एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दो ट्रैक्टर आपस में प्रतिस्पर्धा…