Priyanka Chopra Nick Jonas Photo: बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा इन दिनों निक जोनास संग अपना रोमांटिक हॉलीडे मना रही है. दोनों एक दूसरे के साथ वेकेशन से अपनी कोई फोटो शेयर कर रहे है. नए साल को वेलकम करने से लेकर किसिंग वीडियो तक प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास का प्यार सातवें आसमान पर है. और अब निक जोनास ने प्रियंका चोपड़ा के साथ नए साल की पहले दिन की प्यारी फोटो शेयर की है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास इन दिनों स्विट्जरलैंड में अपना हनीमून का मजा ले रहे हैं, जहां उनके साथ उनके फैमिली मेंबर्स भी शामिल हैं. दोनों अपने वेकेशन की फोटो लगातार शेयर कर रहे हैं और फैन्स इनकी खूबसूरत फोटो को देख दीवाने हो रहे है. नए साल के जश्न से लेकर बर्फ में स्कीइंग करने तक, प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास एक दूसरे के साथ रोमांटिक होने का कोई मौका नही छोड़ रहे है. और अब निक जोनास ने अपने इंस्टाग्राम पर नए साल की पहली सुबह की फोटो है जिसे निक जोनास के पापा ने किल्क की है.
फोटो में निक जोनास गिटार बजाते हुए नजर आ रहे है, जबकि प्रियंका चोपड़ा सोफे पर उनके बगल में सोई हुई नजर आ रही है. दोनों बार-बार अपने सोशल मीडिया पर अपने इस रोमांटिक हॉलीडे की फोटो शेयर कर फैन्स को इस बात पर यकीन करने के लिए मजबूर कर रहे हैं कि वो आपम में कितने क्यूट हैं. प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने 1 और 2 दिसंबर को जोधपुर के उम्मेद भवन में शादी की.
https://www.instagram.com/p/BsGpzZ0l87U/
जिसके बाद उन्होंने मुंबई और दिल्ली में अपना रिसेप्शन दिया. दुल्हन बनीं प्रियंका चोपड़ा की कई फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई. शादी से पहले की रस्मों की भी फोटो को देख उनके फैन्स काफी उत्साहित हो गए थे. अपने वेकेशन से लौटने के बाद प्रियंका चोपड़ा फिल्म द स्काई इज पिंक की शूटिंग पूरी कर अपने दूसरे वर्क कमिटमेंट्स को पूरा करने में जुट जाएंगी. फिलहाल फैन्स उनके इस रोमांटिक हॉलीडे फोटो का मजा उठाए.
https://www.instagram.com/p/BsGFw-tn7oJ/
https://www.instagram.com/p/BsD5PSln69c/
https://www.instagram.com/p/BsEg-JYFpTB/
https://www.instagram.com/p/BsA6fMgn6GH/
https://www.instagram.com/p/Br-h00LHHRq/
https://www.instagram.com/p/Br5IRonnrMx/
https://www.instagram.com/p/BrvHmwLn221/
https://www.instagram.com/p/Br82DI0Fnt-/
https://www.instagram.com/p/Bryb9c_FrZ6/
https://www.instagram.com/p/Br07m9OFngl/
https://www.instagram.com/p/BrLrTG4lMEk/
https://www.instagram.com/p/BrGBYwKFqM0/
https://www.instagram.com/p/Bq-EtNbl-ua/
https://www.instagram.com/p/Bq90sGIFSIj/
https://www.instagram.com/p/Bq90dahlzzG/