Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Priyanka Chopra Nick Jonas Mumbai Reception: 20 दिसंबर को मुंबई में प्रियंका चोपड़ा-निक जोनास के रिसेप्शन का सामने आया इनवाइट लुक

Priyanka Chopra Nick Jonas Mumbai Reception: 20 दिसंबर को मुंबई में प्रियंका चोपड़ा-निक जोनास के रिसेप्शन का सामने आया इनवाइट लुक

Priyanka Chopra Nick Jonas Mumbai Reception: ओमान से वापस आने के बाद प्रियंका चोपड़ा-निक जोनास मुबंई के रिसेप्शन की तैयरियों में जुट गए हैं. निक ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने रिसेप्शन का इनवाइट लुक शेयर किया है. ये दोनों मुंबई के ताज लैंड होटल में 20 दिसंबर को अपना रिसेप्शन देंगे. इस कपल ने जोधपुर के उम्मेद पैलेस भवन में हिंदू और क्रिश्चियन रीति रिवाजो में शादी की थी.

Advertisement
  • December 13, 2018 3:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क्,मुंबई: शानदार शादी के बाद प्रियंका चोपड़ा-निक जोनास मुबंई में अपना दुसरा रिसेप्शन होस्ट करने वाले हैं. 20 दिसंबर को मुंबई के ताज लैंड होटल में ये कपल अपना रिसेप्शन देंगे. निक ने इस रिसेप्शन का लुक अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस पोस्ट के कैप्शन मे उन्होंने लिखा की  वह इस रिसेप्शन के लिेए बेहद एक्साइट हैं.

पिछले 16 घंटे में इस पोस्ट को कई और कमेंट मिल चुके हैं. बताया जा रहा है कि इस रिसेप्शन मे बॉलीवुड से लेकर हॉलिवुड के कई सितारें एक साथ नजर आ सकते हैं. इससे पहले भी इस कपल ने दिल्ली में अपना एक रिसेप्शन दिया था, इस रिसेप्शन में  पीएम नरेंद्र मोदी भी पहुंचे थे.

https://www.instagram.com/p/BrS0VwSgPRc/

प्रियंका-निक के दिल्ली रिसेप्शन की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर छाई रही थीं. यही नही इस कपल की शादी, मेंहदी और संगीत की फोटो ने भी दर्शकों को दिल जीत लिया था. जोधपुर के उम्मेद पैलेस में इस कपल ने हिन्दुं और क्रिशयचन रीति रिवाजों में शादी की थी. इस दौरान प्रियंका ने अपने संगीत में निक के साथ अपनी फिल्मों के गानों पर जमकर ठुमके लगाए थें.

प्रियंका-निक अपने दिल्ली रिसेप्शन के बाद मशूहर उधोगपति मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की प्री-वेडिंग में नजर आई थी. इस प्री-वेडिंग के बाद वह अपने हनीमुन के लिए ओमान चली गई. जिसकी कुछ फोटो और वीडियो इस कपल ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी.

Priyanka Chopra Nick Jonas Second Reception Party: प्रियंका चोपड़ा-निक जोनास मुंबई में कर रहे हैं दो रिसेप्शन पार्टियों का आयोजन, ये है पूरा प्रोग्राम

‘क्वांटिको 3’ से सामने आया प्रियंका चोपड़ा का नया लुक, हाथ में गन थामें टीम के साथ मिशन के लिए दिखीं तैयार

 

https://www.instagram.com/p/BrDzehIAGQ6/

https://www.instagram.com/p/BrUs942g6VW/

Tags

Advertisement