Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Priyanka Chopra Nick Jonas Reception Dance Video: अपने देसी गर्ल गाने पर पति निक जोनास संग प्रियंका चोपड़ा ने किया जमकर डांस

Priyanka Chopra Nick Jonas Reception Dance Video: अपने देसी गर्ल गाने पर पति निक जोनास संग प्रियंका चोपड़ा ने किया जमकर डांस

Priyanka Chopra Nick Jonas Mumbai Reception Dance Video: देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने पति निक जोनास के साथ अपनी फिल्म के गाने देसी गर्ल पर जमकर ठुमके लगाए. इस मौके पर डांस करते-करते प्रियंका ने निक को गले भी लगाया. इन दोनों की जोड़ी बेहद ही खूबसूरत लग रही थी. प्रियंका ने गोल्डन कलर की ड्रेस पहन रखी तो पति निक ने ब्लैक शूट पहन रखा था.

Advertisement
  • December 21, 2018 11:34 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने अपनी शादी के तीसरे रिसेप्शन में धमाल मचा दिया. इस मौके पर प्रियंका चोपड़ा -निक जोनास ने एक साथ जमकर डांस किया. खास बात ये रही कि प्रियंका चोपड़ा ने अपनी फिल्म के गाने देसी गर्ल पर पति निक जोनास के साथ डांस किया. निक ने भी हिंदी गाने पर प्रियंका का पूरा साथ दिया और जमकर डांस किया. इस डांस में प्रियंका-निक की जोड़ी बहुत ही खूबसूरत लग रही थी. प्रियंका ने गोल्डन कलर की ड्रेस पहन रखी थी वहीं निक ने ब्लैक रंग का शूट पहन रखा था. इस पूरे डांस के दौरान ठुमके लगाने के बाद प्रियंका चोपड़ा ने डांस करते- करते निक को गले भी लगाया.

प्रियंका चोपड़ा का ये रिसेप्शन मुंबई में आयोजित किया गया था इसमें बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड की कई हस्तियां शमिल हुईं. इसमें खास बात ये रही कि इस पार्टी में प्रियंका की शादी में शामिल न हो पाने वाली एक्टर दीपिका पादुकोण भी शामिल हुई और सबसे जरुरी बात ये रही कि ये दोनों एक दूसरे के साथ डांस करते हुए भी नजर आईं.

https://www.instagram.com/p/BronBn0jp9q/?utm_source=ig_share_sheet&igshid=z1xise6wbnnm&fbclid=IwAR1diPjHoPSt6zmgkD-k8C0OCORePWKEfrfCkMYg7_bXM4WwCQknjrcDDig

प्रियंका ने जोधपुर के उम्मेद भवन में हिन्दु और कि्श्यचन रीति रिवाजों में शादी की थी. इन दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल साइट पर भी देखने को मिली थी. इसके बाद इस कपल ने दिल्ली में अपना पहला रिसेप्शन दिया था, जिसमें इन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को भी इनवाइट किया था. इसके बाद पीएम भी इस रिसेप्शन में शामिल हुए थे.

Priyanka Chopra Nick Jonas Third Reception Highlights: प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास रिसेप्शन पार्टी शुरु, सलमान खान समेत शामिल हुए ये स्टार

Priyanka Chopra Nick Jonas Photo: निक जोनास के प्यार में डूबीं प्रियंका चोपड़ा की ये रोमांटिक फोटो जीत लेगी आपका दिल

Tags

Advertisement