बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की शादी की तैयारियां जोरों पर हैं. प्रियंका और निक भी शादी को लेकर काफी व्यस्त नजर आ रहे हैं. आज सुबह दोनों दिल्ली से मुंबई पहुंचे हैं. प्रियंका चोपड़ा सिर्फ शादी की तैयारियों में ही नहीं जुटी हैं बल्कि वे अपने काम को लेकर भी काफी सजग नजर आ रही हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म ‘द स्काई इज पिंक’ के कुछ सीन शूट किए हैं. इस बीच उनका विदेश दौरा भी काफी हो रहा है.
प्रियंका चोपड़ा 2 और 3 दिसंबर को शादी करेंगी. दीपिका रणवीर की तर्ज पर ही निक और प्रियंका ने भी दो दिन शादी करना तय किया है. माना जा रहा है कि 2 दिसंबर को हिंदू रिवाजों से शादी होगी और 3 को क्रिश्चियन रिवाजों से. निक और प्रियंका शादी के काफी दिन पहले से सेलिब्रेशन कर रहे हैं. प्रियंका की ब्राइडल पार्टी काफी सुर्खियों में रही थी. इसके अलावा भी प्रियंका ने कई बैचलर पार्टियां की थीं.
निक और प्रियंका की शाही शादी जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में होगी. प्रियंका और निक वेडिंग वेन्यू में चॉपर से एंट्री लेंगे. वहीं, शादी में शामिल होने वाले मेहमान भी जोधपुर एयरपोर्ट से चॉपर में सवार होकर सीधे वेडिंग वेन्यू तक पहुंचेंगे. उम्मेद भवन पैलेस में एक हैलीपैड भी तैयार किया जा रहा है जिसपर चॉपर उतारे जाएंगे. निक और प्रियंका ने शादी में आने वाले मेहमानों के लिए चॉपर बुक कराए हैं. दीपिका रणवीर से इतर प्रियंका चोपड़ा ने शादी के लिए भारत ही चुना है.
सोशल मीडिया पर आपने कई ऐसे वीडियो देखें होंगे जिनमें लोग अक्सर अजीबो-गरीब तरह से…
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में ब्लास्ट हुआ है। हम हमले में 7 जवान शहीद हो गए…
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के पिता वाले बयान पर प्रतिक्रिया…
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र…
आजकल तनाव, प्रदूषण और अनुचित जीवनशैली के कारण चेहरे पर झुर्रियां और फाइन लाइन्स की…
बांग्लादेश में शेख हसीना के खिलाफ दूसरा अरेस्ट वारंट जारी हो गया है। शेख हसीना…