Priyanka Chopra Nick Jonas Engagement Ring: प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनास से सगाई कर ली है वो इस बात की जानकारी अपने फैंस और मीडिया को दें या ना दें लेकिन मीडिया के कैमरे ये पता लगा ही लेते हैं कि प्रियंका ने गुपचुप तरीके से निक जोनास संग सगाई रचा ली है. रवीना टंडन के साथ सामने आई प्रियंका की इस लेटेस्ट फोटो में उनकी सगाई की अंगूठी नजर आ रही है. प्रियंका के उंगली में नजर आ रही ये हीरे की बेशकीमती अंगूठी है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Priyanka Chopra Nick Jonas Engagement Ring: प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी फिल्मों और अभिनय से ज्यादा अपनी सगाई और शादी की खबरों को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में वो दिल्ली एयरपोर्ट पर अपनी सगाई की अंगूठी छिपाती नजर आईं थीं जिस समय वो रिंग छुपा रही थीं वो पल मीडिया के कैमरे में कैद हो गया और वो वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ. निक जोनास के साथ प्रियंका ने सगाई कर ली है ये खबर काफी दिनों से आ रही है. फिलहाल प्रियंका की रवीना टंडन के साथ एक फोटो सामने आई है जिसमें उनकी सगाई की अंगूठी साफ देखने को मिल रही है. निक जोनास ने प्रियंका को जो सगाई पर अंगूठी पहनाई है वो बेशकीमती हीरे ही है.
दरअसल हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने सलमान खान की फिल्म भारत में काम करने से इंकार किया था जिसके बाद फिल्म के निर्देशक अली अब्बास जफर ने एक ट्वीट में जानकारी दी थी. इस ट्वीट में निक जोनास का भी जिक्र था तभी से ये चर्चा फिजाओ में है कि प्रियंका ने निक से सगाई कर ली है और जल्द ही दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे. बता दें निक विदेशी गायक हैं और प्रियंका चोपड़ा से काफी छोटे भी हैं. काफी समय से प्रियंका उन्हें डेट कर रही हैं और कई मौकों पर दोनों साथ नजर भी आ चुके हैं. प्रियंका के साथ निक भारत भी आ चुके हैं जहां उन्होंने प्रियंका की मां से मुलाकात भी की.
https://www.instagram.com/p/BmeVCc-DAB0/?taken-by=nickjonasrealteam
बता दें प्रियंका अपने हॉलीवुड प्रोजेक्ट के अलावा बॉलीवुड फिल्म द स्काई इज पिंक की शूटिंग में व्यस्त हैं. फरहान अख्तर की इस फिल्म से प्रियंका चोपड़ा ने लंबे समय बाद बॉलीवुड में वापसी की है. बता दें प्रियंका ने सलमान खान की भारत के अलावा संजय लीला भंसाली की फिल्म को भी ठुकरा दिया था. खैर अब वो सिर्फ फरहान अख्तर की फिल्म कर रही हैं जिसके सेट से कई वीडियो और फोटो सामने आ चुकी हैं. खैर प्रियंका ने सगाई कर ली है इसका सबूत तो मिल गया है लेकिन वो शादी इस साल करेंगी या फिर अगले साल इस बात का खुलासा होना बाकी है.
निक जोनास को छोड़ मां मधु चोपड़ा के पास पहुंचीं प्रियंका चोपड़ा ने लिखा ये इमोशनल मैसेज
मंगेतर निक जोनास के सिंगापुर म्यूजिक कंसर्ट में जमकर नाचीं प्रियंका चोपड़ा