Priyanka Chopra Nick Jonas Engagement: प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास का रोका सेरेमनी कुछ ही देर में शुरु होगा. दोनों ट्रेडिशनल लुक में एक दूसरे के साथ पूजा में बैठेंगे. प्रियंका को आखिरकार अपना जीवनसाथी मिल गया और इसके लिए मां मधु चोपड़ा ने उन्हें खास सलाह दी है. मां ने एक इंटरव्यू में पति पत्नी के लड़ने के बजाय एक दूसरे को सझकर अपनी परेशानी को सुलाझाना चाहिए.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा आज अमेरिकी बॉयफ्रेंड निक जोनास के साथ रोका कर हमेशा के लिए उनकी होने जा रही है. दोनों की रोका सेरेमनी सुबह 10 बजे से शुरु हो गई है. रोका और पूजा के बाद दोनों शाम को इंगेजमेंट पार्टी का आयोजन करेंगे. इस खास कपल को प्रियंका की मां मधु चोपड़ा ने एक खास नसीहत दी है.
जूमटीवी. कॉम के साथ एक इंटरव्यू में मधु चोपड़ा ने कहा कि,” पति के पास अपनी पत्नी की सेहत और खुशी का ख्याल रखने के लिए पर्याप्त योग्यता होनी चाहिए और हर दिन को वेलेंटाइन डे की तरह मनाना चाहिए. इसके लिए उन्होंने अपना और पति अशोक चोपड़ा का उदाहरण दिया और आगे कहा कि बहस करने और लड़ने के बजाय उन्हें बैठकर एक-दूसरे को समझना चाहिए.
अब, यह सलाह प्रियंका और निक को उनकी शादी के लिए एक अच्छी सलाह हो सकती है जिसे हमें कहना चाहिए. अपने पिता को खोने के बाद प्रियंका मां के काफी करीब आई है ऐसे में मां की दी हुई इस सलाह को प्रियंका जरुरु अपनी शादी के लिए भी अपनाएंगी. फिलहाल अपनी रोका सेरेमनी के बाद शाम को सगाई की खुशी में रखी पार्टी में शामिल हो रहे बॉलीवुड के कई बड़े सितारें को नाम सामने आ गए है.
बहन परिणीति चोपड़ा से लेकर रणवीर सिंह, मनीष मल्होत्रा, करण जौहर, रवीना टंडन जैसे सितारे शामिल होंगे. शाहरुख खान इस पार्टी में शामिल होंगे या नहीं अभी इस पर सस्पेंस बना हुआ है.
https://www.instagram.com/p/BkDvCydACI8/?taken-by=priyankachopra